नई दिल्ली। Shooting League of India : क्रिकेट, बॉस्केटबॉल और हॉकी की तर्ज पर अब इंडियन शूटिंग लीग (एसएलआई) भी धरातल पर उतरने जा रही है। एसएलआई के पहले सीजन को लेकर दुनियाभर के निशानेबाजों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 400 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
ICC Ranking : ऋषभ पंत ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) की ओर से पहली Shooting League of India का आयोजन 20 नवंबर से दो दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें पिस्टल (10 मीटर, 25 मीटर), राइफल (10 मीटर, 50 मीटर 3 पोजीशन) और शॉटगन (ट्रैप और स्कीट) में मिश्रित टीम स्पर्धाएं शामिल होंगी। पहली बार हो रही इस लीग को लेकर इंडियन शूटर्स भी काफी उत्साहित हैं।
IND vs ENG : ये 7 चेहरे रहे टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार, ना गेंद चली ना बल्ला, फील्डिंग भी खराब
इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
भारत, कजाकिस्तान, रूस, ईरान, हंगरी, क्रोएशिया, अजरबैजान, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेनेडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, सर्बिया, अमेरिका, स्पेन, थाईलैंड, जर्मनी, चेक गणराज्य, नॉर्वे, सैन मैरिनो और रोमानिया के निशानेबाजों ने लीग के लिए पंजीकरण कराया है। एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा, हमें पहली भारतीय निशानेबाजी लीग को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उससे वास्तव में हम उत्साहित हैं।