ISSF Shooting World Cup: पहले दिन भारत का प्रदर्शन फीका, टीमें फाइनल में जगह बनाने से चूकीं

633
ISSF Shooting World Cup 2025 day 1, India's poor performance, teams failed to make it to the finals, latest sports team
Advertisement

निंगबो (चीन)। ISSF Shooting World Cup की शुरुआत भारत के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। मंगलवार को हुए पहले दिन के मुकाबलों में भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में कोई भी जोड़ी फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

एयर पिस्टल इवेंट
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सुरभि राव और युवा अमित शर्मा की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 594 अंक जुटाए और 11वें स्थान पर रही। इसमें सुरभि ने 284 और अमित ने 290 अंक बनाए। वहीं, रिदम सांगवान और निशांत रावत की जोड़ी 21 टीमों में 571 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रही। रिदम ने शानदार 299 अंक जोड़े, लेकिन रावत केवल 282 अंक ही ला पाए।

ISSF World Shooting Championship: अमनप्रीत सिंह का अचूक निशाना, कब्जाया स्वर्ण पदक

ISSF Shooting World Cup के इस वर्ग में चीन ने 585 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में चेक गणराज्य को 17-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Asia Cup 2025 से पहले ही टीम इंडिया ने दिखाए तेवर, संजू-जितेश पर असमंजस बरकरार

एयर राइफल इवेंट
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता जिंदल और मदीनेनी उमामहेश की जोड़ी 628.6 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रही। रमिता ने 312.9 और उमामहेश ने 315.7 अंक बनाए।

ISSF Shooting World CUP: भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 13 गोल्ड सहित जीते 30 पदक

दूसरी ओर, ISSF Shooting World Cup में ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार और मेघना सज्जनार की जोड़ी 622.1 अंकों के साथ 36 टीमों में 34वें स्थान पर रही। दिव्यांश ने 309.3 और मेघना ने 312.8 अंक जुटाए।

Rishabh Pant की घर वापसी: चोट के बाद अब बेंगलुरु में शुरू होगा रिहैब

विश्व रिकॉर्ड प्रदर्शन
इस इवेंट में चीन के पेंग शिनलू (318.5) और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता शेंग लिहाओ (318.4) ने मिलकर 636.9 अंक बनाए। यह क्वालीफिकेशन राउंड का नया विश्व रिकॉर्ड है।

भारतीय दल
भारत ने ISSF Shooting World Cup में कुल 24 निशानेबाजों को भेजा है, लेकिन पहले दिन टीम को निराशा हाथ लगी। अब निगाहें आगामी स्पर्धाओं पर होंगी, जहां खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Share this…