Suruchi Singh ने रचा शूटिंग में इतिहास, बनीं महिला एयर पिस्टल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1

474
Indian shooter Suruchi Singh becomes the World No.1 in women's air pistol, latest sports news
File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। Suruchi Singh : भारत की युवा निशानेबाज़ सुरुचि सिंह ने इतिहास रच दिया है। अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सुरुचि महिलाओं की एयर पिस्टल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गई हैं। शानदार वर्ल्ड कप सीज़न के बाद सुरुचि ने यह मुकाम हासिल किया। यह पहला मौका है जबकि Suruchi Singh ने रैंकिंग को टॉप किया है।

4162 अंकों के साथ टॉप पर सुरुचि

ISSF World Cup 2025 : भारत का पदक अभियान 8 पदकों के साथ समाप्त, 4 गोल्ड भी जीते

4162 अंकों के साथ Suruchi Singh फिलहाल रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं और उनके पीछे तीन चीनी खिलाड़ी दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज़ हैं। खास बात यह है कि इस साल सुरुचि ने अपना सीनियर इंटरनेशनल डेब्यू किया और शुरुआत में ही लगातार तीन वर्ल्ड कप खिताब जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। यह सफलता 19 वर्षीय भारतीय शूटर के आत्मविश्वास को और मज़बूत करेगी, खासकर जब वह अपने पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं।

World Boxing Championship 2025 कल से, भारत के 20 बॉक्सर करेंगे चुनौती पेश

अन्य भारतीय निशानेबाज़ों का प्रदर्शन

ISSF World Cup: 18 साल की सुरुचि ने रचा इतिहास, विश्व कप में लगाई ‘गोल्डन हैट्रिक’

  • मनु भाकर – पेरिस ओलंपिक की मेडल विजेता और सुरुचि की हमवतन मनु भाकर फिलहाल महिलाओं की एयर पिस्टल रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। उनके खाते में 1988 अंक हैं।

  • सिफ़्त कौर समरा – मौजूदा एशियाई चैम्पियन सिफ़्त कौर समरा, महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन कैटेगरी में शीर्ष तीन में शामिल दूसरी भारतीय हैं। वह दूसरे स्थान पर हैं और उनके 3034 अंक हैं। इस सूची में उनसे ऊपर केवल नॉर्वे की जानेट हेग डुएस्टैड हैं, जिन्होंने म्यूनिख वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

Share this…