Asian Shooting Championships : भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर

909
Asian Shooting Championship 2025, Manu Bhaker to lead India squad, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Shooting Championships : ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर 16 से 30 जुलाई तक कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (Asian Shooting Championships) में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी। मनु इस चैंपियनशिप 35 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में इकलौती शूटर हैं, जो इवेंट में भाग लेंगी।

Soft Tennis : पोलैंड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, 4 गोल्ड सहित जीते 8 मेडल

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने सोमवार को इस दल के साथ-साथ सितंबर-अक्टूबर में भारत में होने वाले ISSF जूनियर वर्ल्ड कप और सीनियर इवेंट के साथ होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भी दलों की घोषणा की। NRAI ने चीन के निंगबो में 7 से 15 सितंबर तक होने वाले ISSF वर्ल्ड कप (राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर स्क्वाड भी जारी किया है।

IND vs ENG: हार के तुरंत बाद अंग्रेजों ने तीसरे टेस्ट के लिए बदली टीम, इस तेज गेंदबाज को बुलाया

Asian Shooting Championships : ये शूटर लेंगे चैंपियनशिप में हिस्सा

मनु भाकर की शानदार वापसी, ISSF Junior World Championship में जीता गोल्ड

  • सीनियर स्क्वाड में 35 सदस्य 15 इवेंट में भाग लेंगे, जिनमें तीन मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल हैं।

  • मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी।

  • प्रमुख नामों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्श पाटिल, ओलंपियन अंजुम मुद्गिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सौरभ चौधरी और किनान चेन्नई शामिल हैं।

  • ईशा सिंह, मेहुली घोष और किरण अंकुश जाधव सीनियर और जूनियर दोनों स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

  • ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट स्वप्निल कुसले और पूर्व एशियन गेम्स चैंपियन रही सरनोबत को निंगबो के लिए चुना गया है।

  • जूनियर स्क्वाड में ओलंपियन राइजा ढिल्लों का नाम शामिल है, जो दिल्ली जूनियर वर्ल्ड कप की महिला स्कीट टीम में मानसी रघुवंशी की जगह लेंगी, क्योंकि राइजा सीनियर इवेंट खेलेंगी।

 

https://fitsportsindia.com/asian-games/asian-games-2023-manu-bhaker-misses-medal-esha-singh-wins-individual-silver-medal-in-womens-25m-pistol-event/

Share this…