Shooting World Cup: Shooters की दो बार होगी Corona जांच

0
610
Shooting World Cup Shooters have to faced two Corona Test Latest Sports

Shooting World Cup :  20 मार्च से शुरू होगी प्रतियोगिताएं

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में 18 से 29 मार्च तक Shooting World Cup आयोजित किया जाएगा। राजधानी के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले इस विश्व कप में भाग लेने वाले निशानेबाजों को टूर्नामेंट से पहले कम से कम दो बार कोरोना वायरस जांच से गुजरना पड़ेगा। निशानेबाजी विश्वकप की प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं 20 मार्च से शुरू होंगी।

जेवलिन थ्रोअर Annu Rani : नेशनल रिकाॅर्ड बनाकर भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं

कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी

ISSF कोरोना महामारी को लेकर काफी गंभीर है। खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है। जिसमें निशानेबाजों को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ यहां आना होगा। एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने पर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी जांच उनकी प्रतियोगिता के शुरू होने से 24 घंटे पहले होगी। खिलाड़ियों को यहां से रवाना होने से पहले एक और जांच से गुजरना पड़ेगा।

अब गोल्फ से जुड़े Kapil Dev, PGTI बोर्ड के सदस्य बने

गौरतलब है कि कोरोना से खिलाड़ियों को बचाने के लिए खेल मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर रखी है। इसके अलावा देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। लिहाजा आयोजन को संक्रमण रहित रखने के लिए आईएसएसएफ पूरे प्रयास कर रहा है। खिलाड़ियों की दो बार कोरोना जांच भी इसी कारण करवाई जा रही हैं। कुलमिलाकर पूरा फोकस इस बात पर है कि आयोजन बिना किसी परेशानी के हो सके।

Ind vs Eng 3rd T20: इस खिलाड़ी की हो सकती है आज टीम में वापसी

Shooting World Cup में 40 देशों के शूटर्स लेंगे भाग 

इस दौरान इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस विश्व कप की आयोजन समिति ने प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 जांच का जिम्मेदारी SRM डायगनोस्टिक्स को सौंपी है। Shooting World Cup में 40 देशों के शूटर्स हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here