डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2021 में Sharath Kamal और मनिका बत्रा हारे

0
750
Sharath Kamal and Manika Batra lost in WTT Star Contender 2021 latest sports
Advertisement

दोहा। दोहा में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर 2021 के क्वालिफायर्स में भारत की मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस जोड़ी Achanta Sharath Kamal और मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दौर के क्वालीफायर में इस भारतीय जोड़ी को मेक्सिको के मार्कोस मैड्रिड और यदु सिल्वा ने मात दी।

Ankita Raina ने सारा ईरानी को हराकर किया धमाका

सीधी एंट्री Sharath Kamal और मनिका बत्रा को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्हें टर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए दूसरा राउंड जीतना जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय जोड़ी को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि Sharath Kamal और मनिका बत्रा दोनों ही खिलाड़ियों को देश के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी होने के नाते मेंस और वुमेंस सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ के लिए सीधी एंट्री मिलेगी।

Rome Ranking Series: Bajrang Punia ने जीता गोल्ड मैडल

साथियान गणानाशेखरन करेंगे देश का प्रतिनिधित्व 

मेंस टेबल टेनिस रैंकिंग में Sharath Kamal  जहां 32वें स्थान पर हैं तो वहीं वुमेंस रैंकिंग लिस्ट में मनिका 63वें स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों के अलावा मेंस रैंकिंग में 37वें स्थान पर रहने वाले साथियान गणानाशेखरन मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय है। वह मेंस सिंगल्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Swiss Open Badminton: ख़िताब से चूकीं सिंधु, कैरोलिना मारिन को गोल्ड

क्वालिफायर्स में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को मिली हार

क्वालिफ़ायर के पहले दौर में मेंस सिंगल्स में, एंथनी अमलराज को जापान के मिज़ुकी ओकावा और हरमीत देसाई को यूक्रेन के यिवेन प्राइशचेपा से हारकर बाहर होना पड़ा। वर्ल्ड नंबर 99 एंथनी अमलराज को 3-1 से हार मिली तो 73वीं रैंकिंग वाले हरमीत 4-0 से पराजित हो गए। इसके अलावा वुमेंस सिंगल्स में दीया चितले, अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई। वर्ल्ड नंबर 95 सुतीर्था मुखर्जी और विश्व के नंबर 131 अहिका मुखर्जी ने अपने पहले दौर के मैच जीते और दूसरे दौर में आगे बढ़े। लेकिन उनका ये सफर भी दूसरे राउंड में ही खत्म हो गया।

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर दोहा का मुख्य ड्रॉ 8 से 13 मार्च तक होगा 

सुतीर्था ने दक्षिण कोरिया के हेयॉन्ग किम के खिलाफ 2 सेट का एडवांटेज ले लिया था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और अंत में 3-2 से मैच हार गई। जबकि रोमानिया की इरीना सिओबानु ने अहिकिका को 3-0 से हराकर उनका सफर खत्म कर दिया। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर दोहा में एकल में तीन क्वालीफाइंग राउंड और युगल में दो क्वालीफाइंग राउंड हैं। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर दोहा का मुख्य ड्रॉ 8 से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here