Commonwealth Weightlifting Championships में भारत की धाक, 13 पदकों के साथ मेडल टेली में जीती टॉप पोजिशन

622
senior Commonwealth Weightlifting Championships, India tops medal tally with 13 medals, latest sports news
Advertisement

अहमदाबाद। Commonwealth Weightlifting Championships : सीनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत ने मेडल टेली में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। शनिवार को Commonwealth Weightlifting Championships के आखिरी दिन भारतीय भारोत्तोलकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैवीवेट वर्गों में एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। इन दो पदकों के साथ ही भारत ने चैंपियनशिप में अपना अभियान 13 पदकों के साथ समाप्त किया। जिनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल रहे।

भारत ने नाइजीरिया को मेडल टेली में पीछे छोड़ दिया। Commonwealth Weightlifting Championships में भारत के चारों स्वर्ण पदक विजेताओं मीराबाई चानू (48 किलो), रिषिकांत सिंह (60 किलो), अजीत नारायण (71 किलो), और अजय बाबू (79 किलो) ने 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

– राष्ट्रीय सुपर हैवीवेट रिकॉर्ड होल्डर महक शर्मा ने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 253 किलो का व्यक्तिगत सर्वाेत्तम कुल वजन उठाया और रजत पदक अपने नाम किया।

– 110+ किलो वर्ग (फाइनल)- लवप्रीत सिंह ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

– मेन 110 किलो क्लास (फाइनल)- हरचरण सिंह 355 किलो वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे।

Asian Shooting Championship : भारतीय शूटर्स का धमाका, 52 गोल्ड सहित 103 पदक जीते, मेडल टेली में टॉप पर कब्जा

🏅 पदक विजेता – सीनियर Commonwealth Weightlifting Championships

🥇 स्वर्ण पदक (Gold)

  • ऋषिकांत सिंह – 60 किग्रा पुरुष वर्ग

  • अजित नारायण – 71 किग्रा पुरुष वर्ग

  • अजय बाबू वल्लुरी – 79 किग्रा पुरुष वर्ग

  • मीराबाई चानू – 48 किग्रा महिला वर्ग

🥈 रजत पदक (Silver)

  • राजा मुथुपांडी – 65 किग्रा पुरुष वर्ग

  • दिलबाग सिंह – 94 किग्रा पुरुष वर्ग

  • स्नेहा सोरेन – 53 किग्रा महिला वर्ग

  • बिंद्यारानी देवी – 58 किग्रा महिला वर्ग

  • निरुपमा देवी – 64 किग्रा महिला वर्ग

  • महक शर्मा – 86+ किग्रा महिला वर्ग

🥉 कांस्य पदक (Bronze)

  • लवप्रीत सिंह – 110+ किग्रा पुरुष वर्ग

  • हरजिंदर कौर – 69 किग्रा महिला वर्ग

  • वंशिता वर्मा – 86 किग्रा महिला वर्ग

👉 कुल पदक: 13 (4 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य)

Share this…