नई दिल्ली। न्यूनतम क्वालिफिकेशन स्कोर (MQS) वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए भारत के सौरभ चौधरी ने सोमवार को यूरोपीय चैंपियनशिप ( European Championship) के पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे निशानेबाज से अधिक अंक प्राप्त किए।
Cricket : टीम इंडिया कोच सहित आज करेगी बायो बबल में एंट्री
MQS वर्ग में शीर्ष पर रहे सौरभ
विश्व कप और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता चौधरी 589 अंक के साथ MQS वर्ग में पहले स्थान पर रहे। भारत के ही अभिषेक वर्मा ने 579 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके चौधरी उक्रेन के ओलेह ओमेलचुक से आगे रहे जो 586 अंक के साथ मुख्य क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे। युवा ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता चौधरी और वर्मा क्रोएशिया में ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता शिविर के बाद टोक्यो रवाना होंगे।
CORONA के खिलाफ जंग, BCCI करेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान
भारतीय इलावेनिल वलारिवान रही पहले स्थान पर
महिला 10 मीटर एयर राइफल में विश्व की नंबर एक भारतीय इलावेनिल वलारिवान 630.4 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्होंने ईरान की अरमिना सादेगियां (629.8) और फातिमा करामजादेह (628.7) को पीछे छोड़ दिया। अपूर्वी चंदेला 627.8 अंक के साथ चौथे जबकि अंजुम मोदगिल 624.7 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं। स्लोवेनिया की जिवा वोरसाक ने महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन के मुख्य वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही। प्रतिभावान दिव्यांश सिंह पंवार (628.10) पुरुष 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। दीपक कुमार (627.4) ने तीसरा जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (625.0) ने पांचवां स्थान हासिल किया। चीन के लिहाओ शेंग 630.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। रूस के व्लादिमीर मासलेनिकोच ने मुख्य क्वालिफिकेशन में 631.8 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
Tennis : स्टेफानोस सितसिपास ने जीती Leon Open Trophy
भारत के आठ निशानेबाज रेंज पर उतरे
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले भारत के आठ निशानेबाज सोमवार को रेंज पर उतरे जिसमें टोक्यो में पदक के दावेदार भी शामिल हैं। भारतीय टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में आमंत्रित देश के रूप में हिस्सा ले रही है। टीम एमक्यूएस वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर रही है और इसलिए पदक के लिए उनके स्कोर पर विचार नहीं किया जाएगा।