भारतीय शूटर्स को देश में ही लेजर टैक्नोलाॅजी की सुविधा देगा SAI

0
603

करणी सिंह शूटिंग रेंज में 5 करोड़ की लागत से लेजर टारगेट्स लगाएगा SAI

नई दिल्ली। Tokyo Olympics में पदक जीतने की जद्दोजहद में लगे भारतीय शूटर्स को SAI ने बड़ा तोहफा दिया है। स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (SAI) दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज को अपग्रेड करने जा रही है। ताकि शूटर्स को टोक्यो की ओलंपिक रेंज की तरह के माहौल में तैयारी का मौका मिले। इसके लिए करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से लेजर टैक्नोलाॅजी की सुविधा रेंज में तैयार की जाएगी।

भारतीय शूटर्स दक्षिण कोरिया में करेंगे Tokyo Olympics की तैयारी!!

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक्स से पहले 25 अप्रेल से टोक्यो में शूटिंग के टेस्ट इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण भारतीय शूटर्स उसमें हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। यही कारण है कि इस कमी को दूर करने के लिए SAI ने करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से रेंज में 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के टारगेट्स को अपग्रेड करने का फैसला लिया। इन टारगेट्स को लेजर टैक्नोलाॅजी से बदल दिया जाएगा।

IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!

कोरोना के खतरे से बिगड़ा शिड्यूल

एनआरएअएई सूत्रों का कहना है कि Tokyo Olympics के आयोजकों ने 25 अप्रेल से हो रहे टेस्ट इवेंट्स में विदेशी शूटर्स को नहीं बुलाया है। और अगर वो बुलाते भी तो भी वर्तमान हालात में शूटर्स को वहां भेजना उनकी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं होता। दरअसल, ओलंपिक शूटिंग रेंज में आधुनिक लेजर टारगेट्स लगे होंगे। जबकि भारत में शूटर्स रोल टारगेट्स पर तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अब करणी सिंह शूटिंग रेंज में इन रोल टारगेट्स को लेजर टारगेट्स से बदला जा रहा है। ताकि शूटर्स को उसी तरह का माहौल मिल सके, जो टोक्यो में होगा।

Ball Badminton: नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम ने रचा इतिहास

ऐसे काम करते हैं लेजर टारगेट्स

लेजर टारगेट्स खुद चमकते हैं। जबकि रोल टारगेट्स के उपर लाइट लगी होती है। रोशनी में बदलाव शूटिंग में बड़ा असर डालता है। क्योंकि रोशनी की स्थिति के हिसाब से राइफल अथवा पिस्टल का अलाइनमेंट बदलता है। टारगेट्स सिर्फ अंतिम हाॅल में ही बदले जाएंगे। लेकिन हमारे सभी शूटर्स इस हाॅल में एक साथ शूटिंग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here