Rajasthan Track Cycling Championship का समापन, दूसरे दिन बीकानेर को 3 गोल्ड

0
1161

जयपुर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 72वीं Rajasthan Track Cycling Championship का आज एसएमएस स्टेडियम में समापन हो गया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन 5 गोल्ड मैडल दांव पर थे। चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी बीकानेर का ही दबदबा देखने को मिला। चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और एसीएस होम अभय कुमार सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान थे। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए।

राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेष पेडीवाल और सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी बीकानेर का ही दबदबा रहा। दांव पर लगे 5 में से 3 गोल्ड मैडल बीकानेर के साइक्लिस्ट्स को मिले। जबकि जयपुर और रेलवे के खाते में एक-एक गोल्ड गया। इसी तरह बीकानेर को दूसरे दिन 3 सिल्वर और 3 ही ब्राॅन्ज मैडल भी हांसिल हुए।

Rajasthan Track Cycling Championship concludes, now Rajasthan team will be selected 3

ISSF Shooting World Cup: भारतीय महिलाओं ने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट में जीता गोल्ड

दो दिवसीय इस Cycling Championship में विभिन्न आयु वर्गों की श्रेणियों में पहले दो स्थानों पर आने वाले साइक्लिस्टों को लेकर राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा। जो 27 मार्च से तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में होने वाली ट्रैक साइक्लिंग की नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Rajasthan Track Cycling Championship concludes, now Rajasthan team will be selected 2

India vs England : वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को

Cycling Championship के आयोजन सचिव डाॅ. जी एल शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में करीब 150 साइक्लिस्टों ने भाग लिया। कोशिश इस बात के लिए की जाएगी कि अब इस चैंपियनशिप के आयोजन के बाद जयपुर के युवाओं में भी साइक्लिंग के प्रति आकषर्ण बढ़े और वो इसे भी अपने स्पोर्ट्स करियर के तौर पर अपनाएं। पहले दिन चैंपियनशिप में बीकानेर का दबदबा देखने को मिला। पहले दिन दांव पर लगे 6 गोल्ड मैडल्स में से 4 बीकानेर के खाते में गए। जबकि 2 गोल्ड जयपुर के साइक्लिस्ट को मिले।

Cycling Championship: इन्हें मिला दूसरे दिन पदक

2 हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट Boys U-16
  1. गोल्ड मैडल- कपिल, 2.35.120 सेकंड (बीकानेर)
  2. सिल्वर मैडल- खेताराम, 2.35.146 सेकंड (नागौर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- सुनील जाट, 2.36.758 सेकंड (बीकानेर)

Rajasthan Track Cycling Championship concludes, now Rajasthan team will be selected 4

10 किमी स्क्रैच रेस, Boys U-18
  1. गोल्ड मैडल- आयुष झाकर (जयपुर)
  2. सिल्वर मैडल- दिनेश (जयपुर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- परमाराम (नागौर)

Virat Kohli और बटलर का झगड़ा, भारतीय कप्तान पर लग सकता है प्रतिबंध!!

10 किमी स्क्रैच रेस, Man
  1. गोल्ड मैडल- दिनेश तार्ड (रेलवे)
  2. सिल्वर मैडल- राजेश जाट (बीकानेर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- प्रवीण (बीकानेर)
1000 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, Man
  1. गोल्ड मैडल- देवेंद्र, 1.10.3.3 (बीकानेर)
  2. सिल्वर मैडल- रामदयाल, 1.13.478 (बीकानेर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- मनीराज, 1.14.462 (जोधपुर)

Tokyo Olympics: तय समय से पहले टोक्यो जाएगा भारतीय दल

500 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल Boys U-14
  1. गोल्ड मैडल- दिनेश, 39.656 सेकंड (बीकानेर)
  2. सिल्वर मैडल- सागर जाट, 40.563 सेकंड (बीकानेर)
  3. ब्राॅन्ज मैडल- सूरज गहलोत, 41.365 (बीकानेर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here