राजस्थान जूनियर स्टेट तैराकी प्रतियोगिता 12 जुलाई से कोटा में

639
Rajasthan Junior State Swimming Competition in Kota from July 12, latest sports update
Advertisement

जयपुर | Rajasthan Junior State Swimming Championship : राजस्थान तैराकी संघ और कोटा जिला संघ की संयुक्त मेजबानी में राजस्थान जूनियर स्टेट तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जुलाई तक कोटा के विजयराजे सिंधिया तरणताल पर किया जाएगा।

संघ अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि Rajasthan Junior State Swimming Championship में प्रदेशभर से तैराक भाग लेंगे। स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर स्तर पर किए गए नए बदलावों के अनुसार जूनियर ग्रुप-2 में 13 और 14 वर्ष के तैराक भाग लेंगे। जूनियर ग्रुप-1 में 15, 16 और 17 वर्ष के तैराक शामिल होंगे।

Paris Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम; पिछली हारों का बदला चुकता; हासिल किया खिताब

एक तैराक अधिकतम पांच स्पर्धाओं में भाग ले सकेगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रमोद यादव (कोटा) होंगे। भाग लेने के इच्छुक तैराक 28 जून तक आयोजन सचिव को अपनी एंट्री भेज सकते हैं। केवल यूआईडी धारक और फेडरेशन डेटाबेस में रजिस्टर्ड तैराक ही हिस्सा ले सकेंगे।

SA vs ZIM: अफ्रीका को चैम्पियन बनाने वाला कप्तान ही टीम से बाहर, अब केशव को कमान

Rajasthan Junior State Swimming Championship: प्रमुख स्पर्धाएँ

1. फ्रीस्टाइल (Freestyle)

  • 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर

2. बैकस्ट्रोक (Backstroke)

  • 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर

3. ब्रेस्टस्ट्रोक (Breaststroke)

  • 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर

4. बटरफ्लाई (Butterfly)

  • 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर

5. व्यक्तिगत मेडले (Individual Medley)

  • 200 मीटर, 400 मीटर

6. रिले स्पर्धाएँ (Relay Events)

  • फ्रीस्टाइल रिले: 4×100 मीटर, 4×200 मीटर

  • मेडले रिले: 4×100 मीटर

Athletics : स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप संपन्न, हाईजंप में मनदीप-शशिकला की गोल्डन छलांग

20 स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य के लिए मुकाबले

कुल मिलाकर 20 स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इन स्पर्धाओं के प्रदर्शन के आधार पर 10 अगस्त से अहमदाबाद में होने वाली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। चयन उन्हीं तैराकों में से किया जाएगा जो फेडरेशन के मापदंडों को पूरा करेंगे, नया कीर्तिमान बनाएंगे या व्यक्तिगत चैंपियन बनेंगे।

Share this…