जयपुर। Lacrosse National Championship : जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा में आयोजित तीसरी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान की टीम ने इतिहास रच दिया। राजस्थान टीम ने 5 वर्गों में गोल्ड मैडल और एक ब्रॉन्ज मैडल जीता। इस अवसर पर राजस्थान लैक्रोस एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक परनामी, सचिव शहज़ाद खान ने कोच एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
लेक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश लेक्रोज संघ के साझे में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर सीनियर पुरुष में मोहनलाल गमेती, महिला वर्ग में झूला कुमारी गुर्जर, जूनियर बालिका वर्ग में डाली गमेती व यशोदा गमेती, सब जूनियर बालक वर्ग निशांत नागदा, बालिका वर्ग रोशनी बोस घोषित किए गए।
Shubman Gill : IPL के एंग्री यंग मैन बने शुभमन गिल, मैच में दो बार अंपायर से भिड़े
राजस्थान की शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई ने ट्वीट कर बधाई दी। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती, संभागीय आयुक्त उदयपुर प्रजा केवलरमानी ने भी पदक विजेता टीम को बधाई दी।
इन टीमों को शिकस्त देकर चैंपियन बना राजस्थान: राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि सीनियर महिला टीम ने फाइनल में गुजरात को हराया। जूनियर बालिकाओं ने फाइनल में हरियाणा को, सब जूनियर बालकों ने फाइनल में छत्तीसगढ़ को, सब जूनियर बालिकाओं ने फाइनल में हरियाणा को हराया।