राजस्थान स्टेट बाॅडी-बिल्डर्स एसो. के आह्वान पर GYM संचालकों का धरना
जयपुर। प्रदेश के सभी जिम (Gym) खोलने की मांग को लेकर आज अजमेर में राजस्थान स्टेट बाॅडी-बिल्डर्स एसोसिएशन के आह्वान पर धरना दिया गया। धरने में अजमेर के प्रमुख जिम-संचालक और बाॅडी-बिल्डर्स शामिल हुए। अजमेर के नगरा में इंडियन ओवरसीज बैंक के समीप अजमेर जिला बाॅडी-बिल्डिंग एसोसिएशन के संयोजन में यह धरना सुबह 10 से 12 बजे तक दिया गया।
ICC T20 World Cup होगा अक्टूबर में, जुलाई में होगा तारीखों का ऐलान !!
लाखों युवाओं की आवाज की बुलंद
धरने को संबोधित करते हुए राजस्थान स्टेट बाॅडी-बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि 9 जून को जयपुर के बाद आज अजमेर में आयोजित यह धरना पूरे प्रदेश के उन लाखों युवाओं की आवाज है, जो कि Gym में जाकर अपनी सेहत तंदरूस्त रखते हैं।
James Anderson ने इंग्लैंड के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Gym नहीं खोलना प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवा हितैषी और खेल -प्रेमी हैं। मुख्यमंत्री ने हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खेलों के हित में निर्णय लिए हैं। लेकिन कुुछ सरकारी अधिकारी अपनी आधी-अधूरी जानकारी के कारण इन जिमों को बंद रखने के पक्ष में हैं जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय है।
ENGvsNZ : कुंबले के टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं James Anderson
सरकार Gym खोलने की दे इजाजत
नवीन यादव ने कहा कि सरकार कुछ निर्धारित गाइड लाइन के साथ इन Gym को अविलम्ब खोलने की अनुमति प्रदान करे। सरकारी गाइडलाइन का अक्षरक्षः पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिम संचालक और सदस्य समाज के सबसे अनुशासित अंग हैं और सरकार को उन पर भरोसा करना चाहिए। नवीन यादव ने कहा कि जिमों को एयरकंडीशंड बताकर बंद रखा जा रहा है लेकिन यह अधूरा सच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से हाॅस्पिटल, संस्थान और सरकारी कार्यालय ऐसे हैं, जो कि सेंट्रल एसी हैं, फिर भी खुले हुए हैं। उसी तरह जिम में गाइडलाइनों के अनुरूप खुल सकते हैं, अधिकांश जिमों में हवा-रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था है।
प्रतीकात्मक सत्याग्रह किया गया
नवीन यादव ने कहा कि सरकार को राजस्थान बाॅडी-बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ इस संबंध में तत्काल वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में राजस्थान बाॅडी-बिल्डिंग एसोसिएशन की जिला इकाईयां गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करने को तत्पर हैं। जयपुर और अजमेर में इसी क्रम में प्रतीकात्मक सत्याग्रह किया गया है। जिसमें कोरोना गाइडलाइन की अक्षरक्षः पालना की गई है।
ये भी रहे धरने में मौजूद
अजमेर में आयोजित धरना में अजमेर जिला बाॅडी-बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव सहित एसोसिएशन के प्रतिनिधि बबलू रावत, तलहा चिश्ती, यशोवर्धन शैली, सन्नी जैन, अंकित चौहान, अनिकेत टांक, मनीष बाथम, अंशुल, पदम लाखन, शाहिद मोहम्मद, शमशेर खान, विजय मेहरा, सुरेश्वर शैली, मयंक शर्मा, जयसिंह रावत, उमर खान, मुकेश यादव आदि ने भी भाग लिया।