Pro Kabaddi League: 9 अक्टूबर से सीजन की शुरूआत, पहले मैच में भिड़ेंगे दिल्ली-यू मुंबा

0
406
Pro Kabaddi League 2022 Season 9 starts from October 9, Dabang Delhi vs U Mumba first match

नई दिल्ली। Pro Kabaddi League के नए सीजन की शुरूआत 9 अक्टूबर को होने जा रही है। बंगलुरू में होने वाले उद्घाटन मैच में मौजूद चैंपियन दबंग दिल्ली का मुकाबला यू मुंबा से होगा। टूर्नामेंट के शेड्यूल के अनुसार पहले दिन तीन मैच होंगे। दूसरा मैच बंगलूरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस से जबकि एक अन्य मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धाज के बीच खेला जाएगा।

IND vs AUS 3rd T20: भारत के पास जीत का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IND vs AUS: हैदराबाद में भी बिगड़ा मौसम, बारिश डाल सकती है खलल

Pro Kabaddi Leagueके पहले चरण के मैच बंगलूरू के श्री कांतिरावा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि अगले चरण के मैच 27 अक्तूबर से पुणे के बालेवाडी में श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में होंगे। आयोजकों के अनुसार दूसरे चरण के मैचों का कार्यक्रम अक्तूबर के आखिर में जारी किया जाएगा।

Pro Kabaddi : पवन शेहरावत बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, तमिल थलाइवाज ने सवा दो करोड़ में खरीदा

India vs Singapore: कमजोर सिंगापुर ने भारत को ड्रा पर रोका, कप्तान छेत्री नाराज

IPL की तर्ज पर शुरू हुआ Pro Kabaddi League 2014 में लॉन्च हुआ। कुल 12 टीम खेलनी लगी। खेल पर काफी रकम भी खर्च की गई। तमिल थलाईवाज की टीम ने रेडर पवन शेहरावत को 2.26 करोड़ की कीमत पर खरीदा। इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वो इस लीग में दो करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

Bajrang Punia चोट के कारण नेशनल गेम्स 2022 से बाहर, नीरज-सिंधू भी नहीं खेलेंगे

Jhulan Goswami को जीत के साथ यादगार विदाई, भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से धोया

वहीं, गुमान सिंह बी कैटेगरी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें 1.21 करोड़ की कीमत पर खरीदा गया है। इस बार चार खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है, जबकि पिछले सीजन सिर्फ दो खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here