Paris Paralympics : शूटिंग में रुबीना ने जीता ब्रॉन्ज, भारत का 5वां मैडल

0
157
Paris Paralympics 2024 Rubina Francis won bronze medal in shooting, India won 5th medal
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics 2024 : भारत की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने Paris Paralympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया। रुबीना ने फाइनल में 211.1 स्कोर किया। पेरिस पैरालंपिक में यह भारत भारत का 5वां पदक है। मेडल इवेंट के दूसरे दिन भारत ने एक गोल्ड सहित 4 पदक जीते थे।

ईरान ने जीता गोल्ड

रुबीना ने एसएच-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता है। शूटिंग मे एसएच-1 कैटेगरी में वे शूटर शामिल होते हैं, जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं। या फिर जिनके कोई अंग नहीं होते। रुबीना विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में छठे नंबर पर रही थीं। इरान की सारेह ने गोल्ड जीता, उनका स्कोर 236.8 रहा। तुर्किये की आजेल ओजगान को 231.1 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल मिला।

शटलर सुकांत कदम सेमीफाइनल में

Paris Paralympics 2024 गेम्स के तीसरे दिन की शुरुआत पैरा शटलर मंदीप कौर ने जीत के साथ की। उन्होंने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के एसएल3 कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की सेलिन विनोट को 21-23, 21-10, 21-17 से हराया। इसके साथ ही मंदीप क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। बैडमिंटन में एसएल3 कैटेगरी में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं, जिनके निचले अंग विकलांगता से प्रभावित होते हैं।

वहीं भारत के स्टार पैरा शटलर सुकांत कदम ने भी मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सुकांत ने एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज में थाईलैंड के सिरीपोंग टीमारोम को 25 मिनट में 21-12, 21-12 से हराया। ग्रुप में लगातार दूसरी जीत के साथ कदम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Paris Paralympics : अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना को ब्रॉन्ज मैडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

पैरा साइक्लिंग ट्रैक में ज्योति-अरशद चूके

ज्योति गडेरिया Paris Paralympics 2024 पैरा साइक्लिंग सी1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहीं। वह क्वालिफाइंग राउंड में 11वें स्थान पर रहीं। इस कैटेगरी में टॉप-6 राइडर्स फाइनल में जगह बनाए। अरशद शेख मेंस की सी1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल क्वालिफाइंग में 17वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।