Paris Paralympics : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता सोना, बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड

0
439
Paris Paralympics 2024 Praveen Kumar won gold medal in high jump, created a new Asian record
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics के मेडल इवेंट के 9वें दिन भारत ने गोल्ड मैडल्स के मामले में भी टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पुरुष ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रवीण ने छह खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया। पेरिस पैरालंपिक में यह भारत का छठा गोल्ड मेडल और कुल 26वां पदक है। भारत के खाते में अब तक नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज भी आ चुके हैं। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड के साथ 19 पदक जीते थे।

प्रवीण का यह पैरालंपिक में लगातार दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 2.07 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो में जीत के बाद प्रवीण ने वादा किया था कि वो अगले पैरालंपिक खेलों में अपने मेडल का रंग जरूर बदलेंगे। इस वादे को प्रवीण ने Paris Paralympics में पूरा भी कर लिया। पेरिस पैरालंपिक खेल शुरू होने से पहले भारतीय दल ने दावा किया था कि वो यहां कम से कम 25 पदक जीतेगा। प्रवीण के इस गोल्ड के साथ ही भारतीय एथलीट्स उस दावे को भी निभा दिया। यह पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का 26वां मेडल रहा।

Paris Paralympics : धर्मबीर ने दिलाया भारत को 5वां गोल्ड, क्लब थ्रो में सिल्वर भी जीता

पुरुष ऊंची कूद में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय

उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय प्रवीण मरियप्पन थंगवेलु के बाद पैरालंपिक में पुरुष ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पैरा एथलीट हैं। अमेरिका के डेरेक लोसिडेंट ने 2.06 मीटर के साथ सिल्वर और उजबेकिस्तान के तेमरबेक जियाजोव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जीत के साथ ही प्रवीण कुमार ऐसे तीसरे भारतीय ऊंची कूद खिलाड़ी बने जिन्होंने पेरिस में मेडल जीता है। उनसे पहले शरद कुमार ने सिल्वर औश्र मरियप्पन ने पुरुष टी63 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। टी64 इवेंट में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनके एक पैर के निचले हिस्से में मामूली रूप से मूवमेंट कम होता है या घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते।

Paris Paralympics : हरविंदर ने लगाया सोने पर निशाना, आर्चरी में भारत को पहला गोल्ड

पीएम मोदी ने दी प्रवीण को बधाई

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, नई ऊंचाइयों को छूने और Paris Paralympics में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में गोल्ड जीतने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई! उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। भारत को उन पर गर्व है।