पेरिस। Paris Paralympics के मेडल इवेंट के 7वें दिन भारत के पदकों का खाता खुल गया है। पुरुषों की एफ46 गोला फेंक (शॉटपुट) स्पर्धा में सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 16.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, सचिन बस 0.06 मीटर से गोल्ड मेडल चूक गए। इस इवेंट का गोल्ड कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जीता। इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे।
#Silver🥈for Sachin🤩🥳#ParaAthletics: Men’s Shot Put F46 Final👇
Sachin Khilari gets #Silver with an Area Record (Asian) of 16.32m 😍 marking Medal No. 21 for India at the #ParisParalympics2024🥳
Meanwhile, compatriots Mohd Yaseer & Rohit Kumar finish 8th and 9th with throws… pic.twitter.com/przGebsFfl
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2024
शॉट पुट फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा (आखिरी) प्रयास 15.95 मीटर का रहा। उन्होंने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एरिया रिकॉर्ड भी बनाया।
World Test Championship फाइनल की मेजबानी फिर इंग्लैंड को, लॉर्ड्स में 11 जून से आयोजन
भारत को आज इन खेलों में पदक की उम्मीद
Paris Paralympics में आज भारत के खाते में 8 पदक आ सकते हैं। भारतीय एथलीट्स आज अधिकतर मेडल राउंड खेलने वाले हैं। ऐसे में मेडल टैली में भी इजाफा होना तय है। आज शूटिंग इवेंट्स के अलावा भारतीय एथलीट्स शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और आर्चरी जैसे इवेंट में हिस्सा लेने उतरेंगे। भारत की नजरें आर्चरी में हरविंदर सिंह से पदक की खास उम्मीदें है।
7वें दिन इन खेलों में उतरेंगे एथलीट– साइकिलिंग, निशानेबाजी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, पॉवरलिफ्टिंग और तीरंदाजी।
इन खिलाड़ियों से मेडल की आस- अरशद शेख, ज्योति गडेरिया, मोहम्मद यासर, रोहित कुमार, सचिन सरजेराव, अमीषा रावत, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार सरोहा, परमजीत कुमार और सकीना खातून।
With 2⃣ brilliant double podium finishes today and Deepthi Jeevanji’s #Bronze🥉, India🇮🇳 now stands tall at 19th position with a total of 20 medals🎖️, the best-ever finish at any #Paralympics till date.
Another exciting day🤩 awaits us and we are gearing up for more.
Stay tuned… pic.twitter.com/KLB78xLKiH
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2024
Paris Paralympics में भारत का 7वें दिन का शेड्यूल
साइक्लिंग
पुरुषों की C2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे
महिला C1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे
निशानेबाजी
मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों की गोला फेंक F46 (मेडल राउंड): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव – दोपहर 1.35 बजे
महिला गोला फेंक F46 (मेडल राउंड): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे
पुरुष क्लब थ्रो F51 (मेडल राउंड): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे
महिला 100 मीटर T12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे
Paris Paralympics में रचा भारत ने इतिहास, टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक जीते 20 पदक
Paris Paralympics: टेबल टेनिस
महिला एकल वर्ग WS4 (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे
पावरलिफ्टिंग
पुरुष 49 किग्रा (मेडल राउंड): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे
महिला 45 किग्रा (मेडल राउंड): सकीना खातून – रात 8.30 बजे
तीरंदाजी
पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे