Paris Olympics में भारत टेबिल टेनिस में खोलेगा पदकों का खाता? इन खिलाड़ियों से उम्मीद

0
247
Paris Olympics, India Hopes First Medal in Table Tennis, Sreeja Akula, Manika Batra, Sharath Kamal

नई दिल्ली। Paris Olympics में इस बार भारत को जिन खेलों में पदक की उम्मीद है उनमें टेबल टेनिस भी शामिल है। भारतीय खिलाड़ियों ने 1988 में पहली बार ओलंपिक की टेबल टेनिस र्स्पधा में शिरकत की थी लेकिन इस खेल में अपने पहले पदक का इंतजार भारत को आज भी है। भारत को भले ही इस खेल में पदक नहीं मिला लेकिन पिछले कुछ समय में भारतीय खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में भी शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि देश को उम्मीद है कि इस बार टेबल टेनिस में भी भारत पदक का खाता खुलेगा।

Paris Olympics Boxing में लवलीना-निकहत से भारत को पदक की आस

Olympics इतिहास में ये पहला मौका होगा जबकि पुरुष और महिला भारतीय टीम एक साथ Paris Olympics में शिरकत करेंगी। टेबल टेनिस में भारतीय टीम की कमान 5वां ओलंपिक खेलने जा रहे अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा के हाथों में होगी। टीम को वर्ल्ड रैंकिंग में 25वें स्थान पर मौजूद श्रीजा अकुला से सर्वाधिक उम्मीदे हैं। श्रीजा ने बीते महीने ही डब्ल्यूटीटी कटेंडर का खिताब जीता था। सऊदी स्मैश के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मनिका की विश्व रैंकिंग 28 है। अर्चना कामथ 123वें नंबर पर है, जबकि शरत कमल 40वें, मानव ठक्कर 56वें और हरमीत देसाई 86वें नंबर पर हैं।

Paris Olympics में पहली बार मिली पहलवानों को वरीयता, विनेश से आगे निकलीं अंतिम

जर्मनी में तैयारी कर रही है टीम

भारतीय टीम इस वक्त जर्मनी के सारब्रुकेन में तैयारी कर रही है। टीम के साथ इटली के कोच मासीमो कांस्टेंटीनी हैं, लेकिन मनिका बत्रा और शरत समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने निजी प्रशिक्षकों को वरीयता दी है। ओलंपिक से पहले तीसरी बार भारत के मुख्य कोच के तौर पर लौटे इटली के मास्सिमो कोंस्टेंटिनी के साथ राष्ट्रीय कोच के तौर पर पूर्व खिलाड़ी सौरव चक्रवर्ती हैं। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ अपने निजी कोच लेकर जाएंगी। तीन सदस्यीय पुरुष टीम में भारत के ध्वजवाहक अचंता शरत कमल के साथ उनके कोच क्रिस पेइफेर होंगे।

Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों के लिए होड़

टोक्यो में हो गया था भारी विवाद

टीम अब टोक्यो ओलंपिक के विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहती है। टोक्यो 2020 में भारतीय टेबल टेनिस टीम उस समय विवादों में घिर गई थी जब मनिका ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय से मदद लेने से इन्कार कर दिया और बाद में उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। Paris Olympics से पहले सभी निजी कोच पिछले सप्ताह टीम के साथ जर्मनी रवाना हो गए थे। टीम 21 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना होगी।

Paris Olympics: पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक

Paris Olympics के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम

पुरुषः शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर

महिलाः मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामथ

रिजर्वः जी साथियान, अहिका मुखर्जी