नई दिल्ली। Para World Archery Championship : भारतीय तीरंदाजी की दुनिया में एक नया इतिहास लिखा गया है। 18 वर्षीय शीतल देवी ने पैरावर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप (Para World Archery Championship) में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने तुर्किये की विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ओजनुर क्योर गिरदी को 146-143 से मात दी। खास बात यह रही कि यह इस प्रतियोगिता में शीतल का तीसरा पदक था। शीतल के दोनों हाथ नहीं हैं और जो अपने पैरों व ठुड्डी की मदद से तीरंदाजी करती हैं।
IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अभिषेक-हार्दिक और तिलक चोटिल; आई बड़ी अपडेट
पुरुष वर्ग का खिताब भारत के तोमन कुमार को
Paris Paralympics : आज भारत पर बरसेगा सोना, 4 गोल्ड मैडल मैच खेलेंगे एथलीट, देखिए पूरा शेड्यूल
Para World Archery Championship में भारत के तोमन कुमार ने कंपाउंड पुरुष वर्ग में खिताब अपने नाम किया। वहीं, पेरिस पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता राकेश कुमार को तकनीकी खराबी के कारण मुकाबले से हटना पड़ा। धनुष की ‘पुली’ में आई समस्या के चलते उन्हें चार शॉट के बाद खेल छोड़ना पड़ा और इस वजह से फाइनल में तोमन को सीधा फायदा मिला, जिन्होंने लगातार चार बेहतरीन तीर मारकर जीत पक्की कर ली।
IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने उड़ाए होश
मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कांस्य
शीतल ने इससे पहले तोमन कुमार के साथ मिलकर Para World Archery Championship में मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। इस जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के जोडी ग्रिनहैम और नाथन मैकक्वीन को 152-149 से हराया। इसके अलावा महिला कंपाउंड ओपन टीम स्पर्धा में शीतल और सरिता की जोड़ी को फाइनल में तुर्की से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद
उतार-चढ़ाव से भरा रहा फाइनल
World Para Athletics Grand Prix में भारत को 2 गोल्ड सहित 23 पदक
Para World Archery Championship में महिला व्यक्तिगत फाइनल रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पहला राउंड 29-29 से बराबर रहा। इसके बाद शीतल ने लगातार तीन 10 लगाकर 30-27 से दूसरा राउंड अपने नाम किया। तीसरा राउंड फिर 29-29 पर बराबरी पर छूटा। चौथे राउंड में शीतल से हल्की गलती हुई और उन्होंने 28 अंक बनाए, जबकि गिरदी ने 29 अंक जुटाए। इसके बावजूद शीतल दो अंकों की बढ़त बनाए रहीं। अंतिम राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन परफेक्ट 10 मारे और 30 अंक जुटाकर गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर दिया।
IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया
शीतल का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण
यह शीतल का पहला व्यक्तिगत Para World Archery Championship स्वर्ण पदक है। सेमीफाइनल में उन्होंने ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम को 145-140 से हराया था। दिलचस्प बात यह है कि यह फाइनल 2023 पिलसेन वर्ल्ड चौंपियनशिप का रीमैच भी था, जहाँ गिरदी ने शीतल को हराया था। इस बार भारतीय खिलाड़ी ने बदला चुकता करते हुए इतिहास रच दिया।