नई दिल्ली। भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी Pankaj Advani ने दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है। यह लगातार दूसरा मौका है जबकि पंकज ने इस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबले में पंकज ने ईरान के आमिर सरखोश को 72-42, 72-0, 70-49, 41-66, 70-17, 30-68, 34-74, 50-12, 64-44 से शिकस्त दी। आडवाणी ने फाइनल में 6-3 से जीत दर्ज की। इस खिताबी जीत के साथ पंकज के स्नूकर और बिलियर्ड्स खिताबों की संख्या 11 तक पहुंच गई है।
ASIAN SNOOKER CHAMPION 2021 🏆💪🏼😃😇 pic.twitter.com/dWOmBt4Fsc
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) September 16, 2021
कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल में यह Pankaj Advani का पहला टूर्नामेंट था। 36 साल के आडवाणी ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। पिछले साल कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ था। इसके अलावा उनके नाम 2006 और 2010 में एशियाई खेलों के दो स्वर्ण पदक भी हैं।
World Boxing Championship: मुक्केबाजों पर बरसेगा पैसा, गोल्ड मैडलिस्ट को एक लाख डॉलर का इनाम
इससे पहले Pankaj Advani ने ’बेस्ट ऑफ नाइन’ हांगकांग के चेउंग का वाई को 5-3 (117(53)-9, 65-17, 0-136(136), 42-88, 79-1, 0-113(113), 64(61)-37, 68-14) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब 23 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी शुक्रवार से शुरू हो रहे आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्व कप में भाग लेंगे।
मनिका बत्रा पर गिरी गाज
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह सोनीपत में अनिवार्य राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुई थीं। बता दें कि एशियाई चैंपियनशिप की शुरुआत दोहा में 28 सितंबर से शुरू होने वाली है। दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा की जगह 97वीं रैंकिंग की सुतीर्थ मुखर्जी महिला टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, पुरुष टीम की कमान मानव ठक्कर संभालेंगे।
National Open Athletics Championships : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने साफ तौर पर कहा था कि शिविर में शामिल नहीं होने वाले किसी भी खिलाड़ी के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। टीम को बुधवार को चुना गया और बाद में इसे टीटीएफआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। बता दें कि महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक के बाद शिविरों में उपस्थिति अनिवार्य कर दी थी। मनिका ने महासंघ को सूचित किया था कि वह पुणे में अपने निजी कोच के साथ प्रशिक्षण जारी रखना चाहेंगी।