नई दिल्ली। 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और भारत के जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के बीच रविवार को चैरिटी के लिए एक ऑनलाइन शतरंज (Online Chess) मैच खेला गया। सबको उम्मीद थी कि यह एक एकतरफा मैच होगा और इससे जरूरतमंदों के लिए काफी धन एकत्रित होगा। लेकिन जो रिजल्ट आया, उसने सबको हैरत में डाल दिया। उम्मीद के विपरीत कामथ ने आनंद को हराते हुए जीत हासिल की।
WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
कामथ ने तोड़ा खेल नियम
उनकी जीत पर कई विशेषज्ञों ने संदेह जताया और बाद में कामथ को खेल के नियम का पालन न करने का दोषी पाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हुए और आखिर में उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
Copa America 2021 : 31 खिलाड़ी-अधिकारी और होटल कर्मचारी CORONA संक्रमित
आखिर में निखिल कामथ ने मांगी माफी
निखिल कामथ ने सफाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि, ‘विश्वनाथन आनंद को सच में हराया, यह सोचना बकवास है। यह ऐसा है कि वे सुबह उठें और सोचे कि सौ मीटर दौड़ में उसने बोल्ट को हरा दें।’ उन्होंने माना कि मैच के दौरान कई लोग विश्लेषण के लिए साथ में थे और कंप्यूटर भी इस्तेमाल हुए। कामथ ने कहा कि, ‘मुझसे मूर्खता हुई और मैं नहीं समझ पाया कि इससे किस प्रकार का कंफ्यूजन पैदा हो सकता है। इसके लिए माफी।’
Euro Cup 2020: 11 साल बाद चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को हराया
विश्वनाथन आनंद ने भी किया ट्वीट
उनकी इस सफाई पर विश्वनाथन आनंद ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, ‘खेल की नैतिकता बनाए रखने के लिए मैंने शतरंज बोर्ड पर आई हर स्थिति के हिसाब से जवाब दिया और ऐसी ही उम्मीद सभी से की।’
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि यह चेस इवेंट ‘अक्षय पात्रा फाउंडेशन’ के कोविड-19 रिलीफ कार्यक्रम के लिए फंड जुटाने के लिए रखा गया था। इस दौरान विश्वनाथन आनंद को दस लोगों के साथ चेस खेलना था। इन 10 लोगों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और निखिल कामथ जैसे दिग्गज भी शामिल थे।