अब राजस्थान में होगा Rural olympics, सरकार ने किया ऐप लॉन्च

0
1074

जयपुर। टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भारत को मिला अपार सफलता के बाद अब राजस्थान में भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक (Rural olympics) का आयोजन किया जाएगा। 14 नवंबर से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक में राजस्थान के 50 हजार गांव और पंचायत के 20 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऐप भी लॉ़न्च किया गया है।

Cristiano Ronaldoके बिना भी जीती पुर्तगाल की टीम ने अजरबैजान को दी शिकस्त

अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के किया जाएगा तैयार 

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में छिपी खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए ग्रामीण ओलंपिक (Rural olympics)  का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिना किसी उम्र के बंधन के हर आयु वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें अच्छे कोच की मदद से नेशनल और इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाएगा।

US Open 2021 की जायंट किलर बनीं लेलाह फर्नांडीज, सेमीफाइनल में पहुंची

मोबाइल ऐप से करना होगा रजिस्ट्रेशन

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए ऐप को डाउनलोड कर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ मूल दस्तावेज भरने होंगे। जिसके बाद खिलाड़ी अपनी श्रेणी भर प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेगा। इसमें शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here