जयपुर | Northern Glam-25 Squash Championship : राजस्थान के स्क्वैश खिलाड़ियों ने नॉर्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। जयपुर स्थित राजस्थान स्क्वैश अकादमी के कोर्ट्स पर खेली जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दिव्यांशी जैन, गौरवी अजमेरा, प्रभव बाजोरिया, गौरी जायसवाल और सुभाष चौधरी ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर राज्य का मान बढ़ाया।
PBKS vs DC: दिल्ली के लिए आज जीत जरूरी, प्लेइंग XI में बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
दिव्यांशी और प्रभव ने दिखाया दमखम
गर्ल्स अंडर-13 वर्ग में राजस्थान की दिव्यांशी जैन ने सेमीफाइनल में दिल्ली की रिया दलाल को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की छवि पांचाल से होगा।
बॉयज अंडर-13 में प्रभव बाजोरिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के विआन खेमानी को 3-0 से हराया। अब फाइनल में उनका आमना-सामना अमेरिका से आए शयान समतानी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमी फाइनल में राजस्थान के ही धैर्य गोगिया को 3-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई है।
Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट को कहा ‘अलविदा’, संन्यास का ऐलान
गौरी, सुभाष और गौरवी की मजबूत चुनौती
राजस्थान स्क्वैश एकेडमी कोर्ट्स पर खेली जा रही Northern Glam-25 Squash Championship में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गर्ल्स अंडर-15 में राजस्थान की गौरी जायसवाल ने हरियाणा की अहाना सिंह को कड़े मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दी। अब वह तमिलनाडु की दिवा परसरामपुरिया से फाइनल में भिड़ेंगी।
बॉयज अंडर-17 वर्ग में सुभाष चौधरी ने उत्तर प्रदेश के राघव वशिष्ठ को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। उनका फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र के पूरव राम्विया से होगा। वहीं, गौरवी अजमेरा ने भी सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर राज्य के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
Champions League सेमीफाइनल में पीएसजी की भिड़ंत आज आर्सेनल से, पांच साल में दूसरे फाइनल प्रवेश पर नजर
महिला वर्ग की खिताबी टक्कर निरुपमा और सान्या के बीच
Northern Glam-25 Squash Championship में महिला वर्ग की खिताबी टक्कर महाराष्ट्र की निरुपमा दुबे और दिल्ली की सान्या बत्स के बीच होगी। सेमी फाइनल में निरुपमा ने तमिलनाडु की पूजा आरती को 3-1 से और सान्या ने तमिलनाडु की शमिना रियाज को 3-1 से हरा फाइनल में जगह बनाई है।