Korfball : चूरू जिला संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, जगदीश डूडी बने अध्यक्ष

591
Advertisement

रतनगढ़। Korfball : चूरू जिला कॉर्फबॉल संघ की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया। जगदीश डूडी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। कार्यकारिणी का निर्वाचन 4 साल के लिए किया गया। चुनाव अधिकारी असलम खान, स्टेट कॉर्फबॉल संघ के सचिव इंद्र प्रकाश टिक्कीवाल और जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक गोविंद स्वामी की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हुए।

RCA : जंग का मैदान बनी एड-हॉक कमेटी, मीटिंग में हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले की होगी जांच

रतनगढ़ स्थित होटल श्रीराम में आयोजित जिला Korfball संघ के चुनावों के दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ मोहम्मद ने की। इस अवसर पर राज्य संघ के कोषाध्यक्ष परशुराम शर्मा, अरविंद टिक्कीवाल सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

सभा की अध्यक्षता श्री आरिफ मोहम्मद ने की, जबकि राज्य संघ के कोषाध्यक्ष श्री परशुराम शर्मा, अरविन्द टिक्कीवाल सहित कई खेलप्रेमी और गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

GT vs CSK : चेन्नई ने दी गुजरात को करारी शिकस्त, हारकर भी टॉप पर GT

निर्वाचित पदाधिकारी :

पद नाम
अध्यक्ष जगदीश डूडी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार
उपाध्यक्ष उमर फारुख
सचिव मोहम्मद सराजुद्दीन
सह सचिव (1) रजनीश शेखावत
सह सचिव (2) मुकेश प्रजापत
कोषाध्यक्ष माया शर्मा
सदस्य (1) प्रियंका
सदस्य (2) सद्दाम हुसैन

Share this…