Asian Games की नई तारीखों का एलान, अगले साल 23 सितंबर से होगा आयोजन

0
190
New dates for Asian Games 2022 announced, will be held from 23 September 2023
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Games 2022: चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार एशियन गेम्स का आयोजन अगले साल 23 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच किया जाएगा। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।

गौरतलब है कि पहले एथियाई खेलों का आयोजन इसी साल 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगझू में यिका जाना था। लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने खेलों को स्थगित करने का कोई औपचारिक कारण नहीं बताया था। यह शहर शंघाई से करीब 175 किलोमीटर दूर है।

Taipei open 2022: साइना-कश्यप करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई, सिंधु-प्रणय नहीं खेलेंगे

नए कार्यक्रम का ऐलान करते हुए ओसीए ने कहा, पिछले दो महीनों में टास्क फोर्स ने चीनी ओलंपिक समिति, हांगझू एशियाई खेलों की आयोजन समिति और अन्य हितधारकों के साथ Asian Games की नई तारीखों पर काफी विचार-विमर्श किया। इस दौरान यह भी ध्यान रखा गया कि इन खेलों का किसी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ तारीखें टकराव न हो।

टास्क फोर्स द्वारा सुझाई गई तारीखों को लेकर ओसीए के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने भी अपनी सहमति जता दी है। इसके साथ ही गवर्निंग बॉडी ने चीनी आयोजकों और सरकार को महामारी के दौरान खेलों की तैयारी में कड़ी मेहनत करने और यह खेल अगले साल हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया।

Wrestling: आखिरी दिन सुजीत ने जीता गोल्ड, 23 पदकों के साथ भारत का अभियान समाप्त

पूरी हो चुकी थी आयोजन की तैयारी

चीनी अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.2 करोड़ की आबादी वाले हांगझू शहर में एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए 56 खेलों के लिए मैदान तैयार कर लिए गए थे। इन्हीं मैदानों पर एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स का आयोजन होना था। लेकिन अब एक साल का अंतराल बीच में आ जाने के कारण चीन को फिर से इन मैदानों को तैयार करना होगा। चीन इससे पहले शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है, जिसमें कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कोविड से सुरक्षित बायो बबल बनाया गया था। हालांकि, एशियन गेम्स के मामले में ऐसा नहीं हो पाया।

ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से फायदे में टीम इंडिया

संशय में थी भारत की भागीदारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार तो एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थी। खुद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि इस पर फैसला चीन की तरफ से फीडबैक मिलने के बाद ही किया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था- वहां (चीन) की क्या परिस्थिति है और मेजबान देश स्थिति के बारे में क्या कहता है, यह महत्वपूर्ण है। भाग लेने वाले सभी देश इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्दी ही भारत भी फैसला लेगा, लेकिन उससे पहले मेजबान देश का पक्ष और यह जानना जरूरी है कि उनकी तैयारी कैसी है। लेकिन अब उम्मीद की जा रही कि अगले साल तक हांगझू में कोरोना का खतरा टल जाएगा और सभी देश अपने खिलाड़ियों को भेज पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here