ऑस्ट्रोवा। Neeraj Chopra: भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए गोल्डन स्पाइक मीट 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। पेरिस डायमंड लीग जीतने के महज चार दिन बाद नीरज ने 24 जून को हुए इस मुकाबले में 85.29 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंकते हुए नया मुकाम हासिल किया। ये मुकाबला वर्ल्ड एथलेटिक्स सबकॉन्टिनेन्टल टूर के गोल्ड स्तर का टूर्नामेंट था, जिसमें 9 एथलीटों ने हिस्सा लिया। नीरज ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सीधे खिताब अपने नाम कर लिया।
Neeraj Chopra wins javelin title at Ostrava Golden Spike meet with a throw of 85.29m. pic.twitter.com/pMqineIRrh
— ANI (@ANI) June 24, 2025
85.29 मीटर भाला फेंककर हासिल किया पहला स्थान
नीरज ने मंगलवार रात को चेक रिपब्लिक (ओस्त्रावा) में आयोजित इस टूर्नामेंट में 85.29 मीटर भाला फेंका और पहले स्थान पर रहे। द. अफ्रीका के डोव स्मित (84.12 मीटर) पर्सनल बेस्ट के साथ दूसरे और ग्रेनाडा के एंडरसन पेटर्स (86.63 मीटर) तीसरे नंबर पर रहे। नीरज इस समय वर्ल्ड एथलेटिक्स के कॉन्टीनेंटल टूर पर हैं। प्रतियोगिता में Neeraj Chopra का बेस्ट थ्रो तीसरे प्रयास में आया। उन्होंने फाउल से शुरुआत की। फिर 83.45 मीटर स्कोर किया। नीरज 85.29 मीटर के थ्रो के साथ वे टॉप पर आ गए। उन्होंने अगले 2 थ्रो में क्रमश: 82.17 मीटर और 81.01 मीटर स्कोर किया। आखिरी थ्रो फाउल रहा।
2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी
पिछले दो सत्रों में नीरज फिटनेस कारणों से इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दिलचस्प बात ये भी है कि उनके कोच जान जेलेंजी ने इस मीट में अब तक 9 खिताब अपने नाम किए हैं और अब नीरज ने भी उसी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। 27 साल के Neeraj Chopra ने इस सत्र में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90 मीटर की दूरी पार करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद पेरिस डायमंड लीग में जीत और अब गोल्डन स्पाइक मीट का खिताब जीतकर नीरज ने दिखा दिया है कि वो पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद भी अपनी लय में हैं और लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं।
Khelo India University Games : पहली बार राजस्थान को मेजबानी, 6 हजार खिलाड़ी करेंगे भागीदारी
अब नीरज बेंगलुरु में दिखाएंगे दम
चोपड़ा ने इससे पहले भी ओस्ट्रावा में भाग लिया है, लेकिन गोल्डन स्पाइक में नहीं। वह 2018 में आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में भाग लेने वाली एशिया पैसिफिक टीम का हिस्सा थे और 80.24 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे थे। बता दें, वेबर ने 16 मई को दोहा डॉयमंड लीग में और 23 मई को पोलैंड में जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट में चोपड़ा को हराया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 20 जून को पेरिस में 88.16 मीटर के अपने पहले राउंड थ्रो के साथ उन्हें पछाड़ दिया। पेरिस से पहले Neeraj Chopra ने अपना आखिरी डायमंड लीग खिताब जून 2023 में लुसाने में 87.66 मीटर के थ्रो के साथ जीता था। चोपड़ा की अगली प्रतियोगिता अब एनसी क्लासिक होगी जिसकी मेजबानी वह 5 जुलाई को बेंगलुरु में कर रहे हैं।