Neeraj Chopra ने यूरोपियन टूर पर जीता दूसरा गोल्ड

0
1073
Neeraj Chopra wins second gold on European Tour Latest Sports news in hindi

Neeraj Chopra ने मजबूत की Tokyo Olympics में पदक की दावेदारी

नई दिल्ली। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने यूरोपियन टूर पर दूसरा गोल्ड जीतकर Tokyo Olympics में पदक की अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है। नीरज ने फोल्कसम ग्रैंड प्रिक्स के कार्लस्टेड लेग में प्रतिस्पर्धा करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इस दौरान नीरज ने 80.96 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। हालांकि नीरज अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट दिखाई नहीं दिए।

Tokyo Olympics: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने किया क्वालीफाई

Asian Rapid Chess: 26 जून से शुरू होगी ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता

आइसलैंड के सिंदरी ह्राफन गुमुंडसन ​​76.39 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उनके हमवतन डगजार्टर दादी जोंसन ने 76.32 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। Neeraj Chopra ने छह-प्रतियोगी फील्ड में पहले प्रयास में 79.07 मीटर और दूसरे प्रयास में 80.96 मीटर दूरी तक भाला फेंककर शुरुआत की। इसके बाद उनसे 3 बार फाउल हुए और छठे प्रयास में उन्होंने 77.48 मीटर दूरी तक थ्रो किया। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने पिछले हफ्ते पुर्तगाल के लिस्बन में 83.18 मीटर भाला फेंका था। 18 महीनों में यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।

Tokyo Olympics के लिए मनप्रीत होंगे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान

ICC का ऐलान, स्पेन में पहली बार आयोजित की जाएगी वनडे सीरीज

23 साल के नीरज ने मार्च में पटियाला में आयोजित तीसरे इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड थ्रो के साथ अपने ओलंपिक वर्ष की शुरुआत की थी। इसके बाद पटियाला में ही फेडरेशन कप में उन्होंने 87.80 मीटर के साथ एक बार और शानदार प्रदर्शन किया। अब ओलंपिक से पहले Neeraj Chopra को 26 जून को फिनलैंड के कुओर्टेन में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के कांस्य लेबल इवेंट में हिस्सा लेना है। यहां एशियन चैंपियन नीरज को कुओर्टेन मीट में जर्मनी के पूर्व विश्व चैंपियन जोहान्स वेटर और त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट के जबर्दस्त टक्कर मिलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here