नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)को कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि वे जब से टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लौटे हैं, तब से वे टूर्नामेंट तो क्या अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं, क्योंकि उनको लगातार कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ रहा है, जहां उनका सम्मान किया जा रहा है।
League Cup Football Tournament में आर्सेनल ने की दमदार वापसी
डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाए Neeraj Chopra
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद Neeraj Chopra जब से भारत लौटे हैं, तब से उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ रहा है। इसकी वजह से वह विदेश में होने वाले बड़े टूर्नामेंट डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने इस पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ एक स्वर्ण पदक से वह संतुष्ट होकर नहीं बैठेंगे। टोक्यो ओलंपिक से नीरज को देश लौटे 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन वह अब तक प्रैक्टिस तक नहीं कर पाए हैं।
IPL 2021: Rajasthan Royals के कैंप में नए खिलाड़ी की एंट्री
इसलिए मुझे डायमंड लीग को करना पड़ा स्किप
Neeraj Chopra ने कहा, “सभी का प्यार मिलना सही है, लेकिन इस महीने के अंत में डायमंड लीग टूर्नामेंट था। मैंने उसमें हिस्सा लेने के बारे में सोचा था, लेकिन कई कार्यक्रमों में बुलावा आने की वजह से मेरी ट्रेनिंग पूरी तरह रुक गई। अब मुझे लग रहा कि मेरी फिटनेस गड़बड़ हो गई है और मैं परफेक्शन से दूर हूं। मैं ठीक से नहीं खेल पा रहा इसलिए मुझे डायमंड लीग को स्किप करना पड़ा।”
इस कारण ओलंपिक मेडलिस्ट Ravi Dahiya भी नहीं खेलेंगे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
ग्लोबल लेवल पर सोचने की जरूरत
Neeraj Chopra ने कहा, “मैंने इस साल दो से तीन टूर्नामेंट में भाग लेने के बारे में सोचा था। ऐसा नहीं होना चाहिए कि अब पदक आ गया तो सभी कार्यक्रम अभी कर दो। फिर एक महीने बाद सब शांत हो जाओ।” नीरज ने कहा कि भारत के खेल में कुछ चीजें बदलने की आवश्यकता है। कई ओलंपिक चैंपियंस डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उनका सत्र जारी है। हमें भी ग्लोबल लेवल पर सोचने की जरूरत है। डायमंड लीग जैसे ग्लोबल इवेंट्स में परफार्म करके ही आप खुद को बेहतर कर सकेंगे।