इस हफ्ते दिखेगा नीरज चोपड़ा, PV Sindhu और लक्ष्य सेन का धमाल

281
Neeraj Chopra, PV Sindhu and Lakshya Sen will be seen this week Sports Breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। PV Sindhu: इस सप्ताह भारत के टॉप खिलाड़ी गेम्स में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। टोक्यो ओलंपिक्स के गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिर से एक्शन में होंगे। वहीं दूसरी तरफ स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और लक्ष्य सेन भी कोर्ट में जद्दोजहद करते दिखाई देंगे।

Khelo India Youth Games : अंतिम दिन महाराष्ट्र को पछाड़कर विजेता बना हरियाणा

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फिनलैंड में होने वाले पावो नुर्मी गेम्स में शिरकत करेंगे। टोक्यो ओलंपिक्स के बाद यह भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट होगा और वह पहली बार फील्ड में उतरेंगे। इस दौरान नीरज का सामना जिन दिग्गज जेवलिन थ्रोअर्स से होगा उनमें पूर्व चैंपियन जोहानेस वेटर और वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स भी शामिल हैं। पीटर्स ने हाल ही में अपना पर्सनल बेस्ट सुधारा था और डायमंड लीग में 93.07 मीटर जैवलिन थ्रो किया था। नुर्मी गेम्स 1957 से फिनलैंड के सबसे बड़े ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में से एक है। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट का भी हिस्सा है।

IND vs SA 3rd T20 : भारत के लिए करो या मरो का मैच, आज हारे तो सीरीज हारेगी टीम इंडिया

वहीं दूसरी तरफ, जकार्ता में 25 से ज्यादा भारतीय शटलर एक्शन में होंगे। इन खिलाड़ियों को बीडब्ल्यूएफ इंडोनेशिया ओपन 2022 में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल, पी कश्यप और पीवी सिंधु (PV Sindhu) शामिल हैं।

IPL Media Rights : BCCI पर बरसे हजारों करोड़, आज होगी विजेताओं की घोषणा!

पी कश्यप पहले राउंड में समीर वर्मा से भिड़ेंगे। वहीं, प्रणय का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन से होगा। महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मरीन से होगा। यह राउंड-1 के सबसे दिलचस्प मैचों में से एक होगा। सातवीं वरीयता प्राप्त PV Sindhu का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा। जैवलिन टूर्नामेंट्स और बैडमिंटन टूर्नामेंट का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होगा।

Share this…

Leave a Reply