National Open Athletics Championships : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड

0
1064
National Open Athletics Championships Abhishek Pal and Parul Chaudhary won the gold medal in 5000 meter breaking news

नई दिल्ली। तेलंगाना के वारंगल के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 (National Open Athletics Championships 2021) में भारतीय लंबी दूरी के धावक अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने अपनी-अपनी 5000 मीटर दौड़ में शानदार जीत दर्ज की।

Asian Volleyball Championship: भारत की पहली जीत, कुवैत को 3-0 से शिकस्त

National Open Athletics Championships 2021 के तहत आयोजित मेंस इवेंट में रेलवे के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए अभिषेक पाल ने 14:16.35 के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि धर्मेंद्र 14:17.20 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रेलवे के लिए एक अन्य एथलीट अजय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 14:20.98 का समय निकाला।

Asian TT Championships 2021: मनिका बत्रा भारतीय टीम से बाहर, कमल-साथियान शामिल

पारुल चौधरी की छठी जीत 

वूमेंस रेस में रेलवे की पारुल चौधरी ने 15:59.69 का समय निकाला। यह उनकी इस सीजन की छठी जीत है। 2019 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने शुरू से ही रेस पर अपनी पकड़ बनाए रखी और धीरे-धीरे जीत हासिल करने के लिए अपनी गति तेज की ।महाराष्ट्र की कोमल जगदाले 16:01.43 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि उनकी राज्य की संजीवनी जाधव ने 16:19.18 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

आंध्र प्रदेश नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए खेलेंगे Hanuma Vihari

ये खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने से चूके

कई वरिष्ठ पेशेवरों और ओलंपियनों के National Open Athletics Championships 2021 से बाहर होने के साथ हाल ही में केन्या में संपन्न विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया था। लेकिन नैरोबी में 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में कांस्य जीतने वाली सुमी के लिए वारंगल में वूमेंस 400 मीटर हीट काफी मुश्किल प्रतिस्पर्धा रही। दूसरे हीट में प्रतिस्पर्धा करते हुए हरियाणा के धावक 56.31 सेकेंड में पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।

60वीं National Open Athletics Championships 2021 के पहले दिन के रिजल्ट

मेंस फाइनल

5000मी: अभिषेक पाल (Rlys) 14:16.35; धर्मेंद्र (Ser) 14:17.20; अजय कुमार (Ser) 14:20.98, 3।

वूमेंस फाइनल 

5000मी: पारूल चौधरी (Rlys) 15:59.69, 1; कोमल जगादले (MAH) 16:01.43, 2; संजीवनी जाधव (MAH) 16:19.18, 3।

पोल वॉल्ट फाइनल

पवित्रा वैंकेटेश (TN) 3.90मी, 1; मारिया जेशन (Rlys) 3.80मी, 2; कृष्णा रचान (Rlys) 3.70मी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here