National Open 400m Championship: आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

0
963
National Open 400m Championship Ayush Dabas and Rupal Choudhary emerge winners latest sports news in hindi
Image Credit: Athletics Federation of India

नई दिल्ली। National Open 400m Championship: हरियाणा के आयुष डबास और उत्तर प्रदेश की रूपल चौधरी तीसरी राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बने। अंडर-23 वर्ग में डबास ने 46.86 सेकंड में दूरी तय कर खिताब जीता। डबास ने दूसरी बार 47 सेकेंड से भी कम समय में इस दूरी की दौड़ को खत्म किया है। उन्होंने अंडर-23 मीट में अपना सर्वश्रेष्ठ 46.58 सेकेंड का समय दर्ज किया था।

Commonwealth Games में शामिल हो सकता है T20 क्रिकेट

मिलनाडु के सुरेंद्र सेल्वामणि (Surendar Selvamani) ने रजत पदक जीता, जिन्होंने 47.76 सेकंड में फिनिश लाइन को पार किया। जबकि पंजाब के हरप्रीत सिंह गिल ने 48.13 सेकंड का समय दर्ज करते हुए कांस्य पदक जीता।दो बार के ओलंपियन मोहम्मद अनस ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, उनके नाम 45.32 सेकेंड का नेशनल रिकॉर्ड दर्ज है।

IPL 2021 Qualifier 2: फाइनल में जगह बनाने को आज दिल्ली से भिड़ेगी कोलकाता

16 वर्षीय रूपल सबसे तेज महिला धावक

National Open 400m Championship: लड़कियों के अंडर-18 वर्ग में 16 साल की रूपल ने 53.73 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की। उनका यह समय इस सत्र में किसी भारतीय महिला का छठा सबसे तेज समय है। उन्होंने 55.37 सेकंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो 2019 में गुंटूर में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। तमिलनाडु की पीआर निहारिका (58.07 सेकंड) दूसरे और कर्नाटक की नयना कोकरे (58.41 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं।

ICC T20 Rankings: शेफाली और मंधाना को नुकसान, दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसकीं

400 मीटर स्प्रिंट में वंदना शर्मा चैंपियन

National Open 400m Championship: महिलाओं की रेस में वंदना शर्मा (Vandana Sharma) को 400 मीटर स्प्रिंट के विजेता का ताज पहनाया गया। उत्तर प्रदेश की इस एथलीट ने 55.01 सेकेंड में फिनिश लाइन को पार किया। केरल की स्मृतिमोल राजेंद्रन (55.75 सेकेंड) और राजस्थान की खामोश बाई गुर्जर (1:04:57 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इस रेस की फिनिशन लाइन केवल तीन एथलीटों ने पार की, क्योंकि दो अपनी दौड़ पूरी नहीं कर सकीं, जबकि एक एथलीट को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Gulabi Nagari Cricket League : मॉडल टाउन वॉरियर्स बनी चैंपियन

अंडर-20 में जम्मू-कश्मीर के अबरार चैंपियन 

जम्मू-कश्मीर के अबरार चौधरी (48.56 सेकंड) ने लड़कों के अंडर-20 वर्ग में जीत दर्ज की। लड़कियों के अंडर-23 वर्ग में उत्तर प्रदेश की वंदना शर्मा (55.01 सेकंड) चैंपियन बनीं। राजस्थान के पंकज दूसरे और महाराष्ट्र के अक्षय तीसरे नंबर पर रहे। राजस्थान के राहुल कुमार गिठाला ने लड़कों का अंडर-18 खिताब 48.33 सेकंड के समय के साथ जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here