National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड

0
352
National Games 2022 Table Tennis Olympian Mouma Das, Sutirtha Mukherjee won gold medal

National Games 2022: पुरुषों में गुजरात, महिलाओं में बंगाल चैंपियन

सूरत। National Games 2022: केरल में 2015 में हुए राष्ट्रीय खेलों के पिछले संस्करण की सिल्वर मैडलिस्ट गुजरात की पुरुष और पश्चिम बंगाल की महिला टेबल टेनिस टीम ने गुजरात में हो रहे National Games 2022 में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। यहां नेशनल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में दोनों टीमों ने अपने मैडल के रंग में बदलाव किया।

मेजबान गुजरात की टीम ने फाइनल मुकाबले में मजबूत दिल्ली को 3-0 से हराकर धमाका किया। वहीं महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की टीम ने महाराष्ट्र को 3-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने पुरुषों के, जबकि तमिलनाडु और तेलंगाना ने महिलाओं के ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया।

टेनिसन ने सुतीर्थ को हराकर किया धमाका

National Games 2022 के महिला टेबल टेनिस टीम के फाइनल में ओलंपियन मौमा दास और सुतीर्थ मुखर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों की अगुवाई में बंगाल ने महाराष्ट्र को 3-1 से शिकस्त दी। फाइनल के पहले मैच में अहिका मुखर्जी ने स्वास्तिका घोष को 3-0 से हराकर पश्चिम बंगाल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद रीथ्रिश्या टेनिसन ने ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मैडलिस्ट सुतीर्थ मुखर्जी को 3-0 (9-11, 11-13, 9-11) से हराकर धमाका कर दिया। इसी के साथ महाराष्ट्र मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर आ गया

फ्लॉप Bhuvneshwar Kumar के समर्थन में उतरीं पत्नी..बोली-नाकारा हो क्या?

मौमा ने करवाई बंगाल की वापसी

तीसरे मैच में एथेंस 2004 की ओलंपियन 38 वर्षीय मौमा दास ने कड़े संघर्ष में 19 वर्षीय दीया चितले को 3-2 (6-11, 16-14, 10-12, 14-12, 11-6) से हराकर पश्चिम बंगाल को फिर 2-1 से आगे कर दिया। मुकाबले में एक बार तो ऐसा लग रहा था कि महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी एक और उलटफेर करने वाली है लेकिन अंततः मौमा का अनुभव भारी पड़ गया। इसके बाद रिवर्स फिक्स्चर में सुतीर्थ मुखर्जी ने स्वस्तिका घोष को हराकर ना केवल पहले मैच में हार का बदला लिया। बल्कि गोल्ड मैडल भी पश्चिम बंगाल के खाते में डाल दिया।

पुरूष वर्ग में गुजरात की एकतरफा जीत

पुरुष टेबल टेनिस में टॉप सीड गुजरात की टीम ने फाइनल में दिल्ली को 3-0 से हराकर गोल्ड मैडल जीता। एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट मानव ठक्कर ने शुरूआती गेम में दिल्ली के सुधांशु ग्रोवर को हराकर गुजरात को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे मैच में दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मैडलिस्ट गुजरात के कप्तान हरमीत देसाई ने पायस जैन को शिकस्त दी। जबकि तीसरे मैच में यशांश मलिक पर मानुष शाह की जीत ने गोल्ड मैडल गुजरात की झोली में डाल दिया।

IOA: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बदलेगा संविधान, 15 दिसंबर चुनाव की डेडलाइन

नेशनल गेम्स टेबल टेनिस का आयोजन पहले किया

National Games 2022 आधिकारिक तौर पर 27 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। लेकिन चीन में 30 सितंबर से होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के कारण नेशनल गेम्स की टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन पहले किया गया। ताकि टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारत के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल, साथियान गणानाशेखरन और मनिका बत्रा भाग ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here