जयपुर। Chess : MRG मल्टीस्पोर्ट्स क्लब द्वारा जिला स्तरीय MRG Open Chess टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 17 और 18 मई को जयपुर के ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्माण नगर में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट इसी साल होने वाले स्टेट लेवल चेस टूर्नामेंट के अंडर-11 और अंडर-9 वर्ग के लिए सलेक्शन ट्रायल भी है। प्रतियोगिता में कुल ₹32,000 की नकद पुरस्कार राशि रखी गई है, और विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
तीन श्रेणियों में होंगे मुकाबले
जयपुर जिला चेस एसोसिएशन और MRG मल्टीस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इस Chess टूर्नामेंट में अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-15 कैटेगरी के लड़के और लड़कियां भाग ले सकते हैं। हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग शेड्यूल निर्धारित किया गया है। अंडर-9 और अंडर-15 वर्ग की प्रतियोगिता 17 मई को होगी जबकि अंडर-11 वर्ग की प्रतियोगिता 18 मई को आयोजित की जाएगी। हर वर्ग में छह राउंड खेल जाएंगे।
IPL 2025 : विदेशी खिलाड़ी गए तो BCCI ने बदल दिया IPL का ये नियम, फ्रेंचाइजी टीमों को राहत
प्रतिभागियों के लिए नकद पुरस्कार
पुरस्कार राशि की बात करें तो अंडर-15 वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹2100 नकद, ट्रॉफी और मेडल मिलेगा, वहीं अंडर-9 और अंडर-11 वर्गों में प्रथम पुरस्कार ₹1200 के साथ ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया जाएगा। अन्य स्थानों के लिए भी अलग-अलग नकद राशि और पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
FIDE के नियम होंगे लागू
Chess टूर्नामेंट के सभी मुकाबले FIDE नियमों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे और खेल के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आयु प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल ID) साथ लाना अनिवार्य होगा।
Neeraj Chopra बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय सेना ने दी मानद उपाधि
MRG ओपन Chess टूर्नामेंट 2025
- आयोजक: MRG मल्टीस्पोर्ट्स क्लब
- स्थान: ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर
- तारीख: 17-18 मई 2025 (शनिवार और रविवार)
- कुल पुरस्कार राशि: ₹32,000
- श्रेणियाँ: अंडर-9, अंडर-11, अंडर-15 (लड़के और लड़कियाँ)