Modi’s Gifts Auction : पैरालंपियन सुहास के रैकेट की बोली 10 करोड़ रुपए

0
543

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार से मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर PM को मिले उपहारों (Modi’s Gifts Auction)का ऑनलाइन ऑक्शन (ई-ऑक्शन) शुरू कर दिया है। यह ई-ऑक्शन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस ऑक्शन में करीब 1300 आइटम होंगे। इसमें टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक विजेताओं की ओर से PM मोदी को दिए गए उपहार भी शामिल किए गए हैं। इन उपहारों में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का जेवलिन और पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले जीतने वाले नोएडा DM सुहास एलवाई यथिराज का बैडमिंटन रैकेट भी शामिल है।

Virat Kohli की वनडे कप्तानी पर भी खतरा, जानिए वजह

सुहास के रैकेट में लोगों ने दिखाई रुचि

ई-ऑक्शन की ताजा अपडेट के अनुसार टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10 करोड़ तक लग चुकी है और नीरज चोपड़ा के जेवलिन के बोली भी 1 करोड़ 20 लाख तक लग चुकी है। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेने के ग्लव्स की बोली भी 1 करोड़ 80 लाख के पार हो चुकी है।

Hockey : पुरुषों की Asian Champions Trophy दिसंबर तक स्थगित !!

ये शामिल है ई-ऑक्शन में

नीरज के जेवलिन के साथ-साथ पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए  स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल के जेवलिन का बेस प्राइज भी करीब 1 करोड़ रुपए रखा गया है। इस ऑक्शन में पैरालंपिक खेलों में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीतने वाली शूटर अवनि लेखरा की साइन की हुई टी-शर्ट भी शामिल है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम की स्टिक का बेस प्राइस 80 लाख रुपए रखा गया है। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेने के बॉक्सिंग ग्लव्स का बेस प्राइस भी 80 लाख रुपए है।

IPL 2021: अबू धाबी पहुंचे मुंबई इंडिसंस के स्टार बल्लेबाज Kieron Pollard 

हस्ताक्षर किए हुए रैकेट भी शामिल 

पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर के हस्ताक्षर किए हुए रैकेट का बेस प्राइस 80 लाख रुपए रखा गया है। ई-ऑक्शन में कुछ अन्य खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स गियर और कुछ इक्विपमेंट्स भी शामिल हैं।

राम मंदिर का मॉडल भी शामिल

इसके अलावा इन उपहारों में CM योगी आदित्यनाथ का दिया गया अयोध्या राम मंदिर का मॉडल भी शामिल है। राम मंदिर मॉडल का बेस प्राइस 10 लाख रुपए है। उत्तराखंड के टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज का दिया गया वुडन रेप्लिका भी इसमें शामिल है। इसकी बेस प्राइस 5 लाख रुपए है।

यहां दान की जाएगी राशि

ई-ऑक्शन से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इससे पहले 2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने बहुत सारी चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी। जो भी व्यक्ति इस ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहता है वह pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here