Mirabai Chanu का दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत

455
Mirabai Chanu won silver medal in the World Weightlifting Championships 2025, latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। Mirabai Chanu : भारत की दिग्गज वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अभी भी विश्व मंच पर भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में Mirabai Chanu ने महिला 48 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। यह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उनका तीसरा मेडल है।

पिछले कुछ समय से मीराबाई चोटों से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। लेकिन इस बार उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया। उनका यह पदक न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, बल्कि इसे पेरिस ओलंपिक 2028 की तैयारी की दिशा में एक मजबूत कदम भी माना जा रहा है।

Lionel Messi ने लगाई GOAT टूर पर मुहर, एक पोस्ट कर बढ़ाई फुटबॉल फैंस की धड़कनें

पहले भी दिला चुकी हैं गौरव

  • 2017: विश्व चैंपियन बनीं

  • 2022: रजत पदक जीता

  • 2025: 48 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा (84 स्नैच + 115 क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर सिल्वर अपने नाम किया

रणनीति के तहत उन्होंने 49 किग्रा वर्ग से हटकर इस बार 48 किग्रा वर्ग में हिस्सा लिया।

ICC Women’s WC: पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने हिलाई अंकतालिका, भारत को नुकसान

ऐसा रहा मुकाबले में प्रदर्शन

Mirabai Chanu की सुनहरी वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण

  • स्नैच में संघर्ष: 87 किग्रा दो बार उठाने में असफल, तीसरे प्रयास में 84 किग्रा सफल

  • क्लीन एंड जर्क में शानदार वापसी:

    • 109 किग्रा ✔️

    • 112 किग्रा ✔️

    • 115 किग्रा ✔️

यह वही वजन है जो Mirabai Chanu ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाकर भारत को ऐतिहासिक सिल्वर दिलाया था। भारतीय टीम के कोच विजय शर्मा का कहना था कि लक्ष्य मीराबाई को फिर से 200 किग्रा से ऊपर ले जाना है। इस बार वे 199 किग्रा तक ही पहुंच सकीं, लेकिन उनका खेल उम्मीद जगाने वाला रहा।

IND vs AUS : यूथ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे, वैभव-वेदांत की सेंचुरी

विजेताओं की सूची

पदक खिलाड़ी देश कुल भार (किग्रा) स्नैच + क्लीन एंड जर्क
स्वर्ण 🥇 रि सोंग गुम उत्तर कोरिया 213 91 + 122 (विश्व रिकॉर्ड)
रजत 🥈 Mirabai Chanu भारत 199 84 + 115
कांस्य 🥉 थनयाथोन सुक्चारो थाईलैंड 198 88 + 110

Share this…