Mirabai Chanu की सुनहरी वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण

493
Mirabai Chanu golden comeback, won gold medal at Commonwealth Weightlifting Championship 2025
Advertisement

अहमदाबाद। Mirabai Chanu : कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 48 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

चानू ने कुल 193 किग्रा (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा) का भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। यह उनकी अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर धमाकेदार वापसी रही, क्योंकि वह पिछले साल पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं।

चोटों से जूझने के बाद किया दमदार प्रदर्शन

पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान रही Mirabai Chanu ने इस बार 48 किग्रा भार वर्ग में उतरने का फैसला किया। दरअसल, लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 को ध्यान में रखते हुए भार वर्गों में बदलाव किए गए हैं, और इसी के अनुरूप चानू ने यह निर्णय लिया।

Nations Cup 2025: भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, गुरप्रीत की वापसी; सुनील छेत्री बाहर

2018 के बाद 48 किग्रा वर्ग में वापसी

चानू ने इससे पहले 2018 में 48 किग्रा वर्ग में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में खेलना शुरू किया और टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक अपने नाम किया। 31 वर्षीय Mirabai Chanu का अगला बड़ा लक्ष्य अब विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 है, जिसे उनके लिए इस सीजन की सबसे अहम प्रतियोगिता माना जा रहा है।

Share this…