Mirabai Chanu ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी किया क्वालीफाई

0
220
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शुक्रवार को सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 55 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई कर लिया। पहली बार 55 किग्रा भार वर्ग में भाग ले रही चानू ने कुल 191 किग्रा (86 किग्रा और 105 किग्रा) भार उठाया। उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और वह आसानी से पहले स्थान पर रहीं।

IND vs SL : यह उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले कप्तान बने Rohit Sharma

जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रही

इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रही जबकि उन्होंने कुल 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) वजन उठाया, जो चानू से 24 किग्रा कम था। मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किग्रा (75 किग्रा + 90 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप से हटने वाली Mirabai Chanu की पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी।

Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

इसीलिए किया Mirabai Chanu ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला

27 वर्षीय Mirabai Chanu खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन भारत की अधिक गोल्ड मेडल जीतने की संभावनाएं बढ़ाने के लिए चानू ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला किया।

Strandja Memorial Boxing Tournament :निखत और नीतू ने पक्का किया मेडल

इस साल बर्मिंघम में होगा राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन

Mirabai Chanu  के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने से भारत के इस कैटेगरी में पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इस साल बर्मिंघम में होगा। सिंगापुर टूर्नामेंट में प्रत्येक कैटेगरी से टॉप 8 में रहने वाले एथलीट बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here