Martial Arts: कराटे स्टंट सिखाने में कोच की गई जान, जानिए वजह

0
541

नई दिल्ली। आत्मसुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट एक अच्छी विधा है। इसमें आग के साथ मार्शल आर्ट (Martial Arts) के स्टंट देखने में बहुत रोमांचक और शानदार लगते हैं, लेकिन ये कई बार जानलेवा भी हो जाते हैं। तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में कराटे कोच बालाजी के साथ ऐसा ही हुआ। वह अपने स्टूडेंट्स को आग के साथ कराटे स्टंट की कोचिंग दे रहे थे। इसी दौरान खुद झुलस गए।

Premier League: मैनचेस्टर सिटी और नोर्विच सिटी में आज होगा मुकाबला

तेज हवा की वजह से हुआ हाद्सा 

बालाजी अपने स्टूडेंट्स के साथ ग्राउंड में Martial Arts के तहत स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान तेज हवा की वजह से वह आग की लपटों में घिर गए। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर बालाजी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह पूरा हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस वीडियो फुटेज की जांच कर रही और वहां मौजूद स्टूडेंट्स के बयान भी लिए। पुलिस के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर ऐसे स्टंट करने की मनाही होती है। लेकिन, कुछ लोग कानून का पालन नहीं करते हैं और इस तरह की दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

WI vs Pak: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 212/4, बाबर और आलम ने मारी फिफ्टी 

टोक्यो ओलंपिक में शामिल था कराटे

Martial Arts के तहत कराटे इस साल पहली बार ओलंपिक स्पोर्ट्स बना। जापान और स्पेन सहित कुल 8 देशों ने 1-1 गोल्ड मेडल जीता। भारत में लगभग हर शहर में कराटे की कोचिंग दी जाती है। कई कोच युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई तरह के स्टंट भी करते हैं। आग के साथ स्टंट भी इसी का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here