ISSF Junior World Championship में मनु ने जीता चौथा गोल्ड

0
561

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजों का आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप (ISSF Junior World Championship) में लगातार दमदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय महिला टीम की मनु भाकर, रिदम सांगवान और नाम्या कपूर की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में अमेरिका को 16.4 से परास्त कर दिया। यह मनु का इस इवेंट में चौथा गोल्ड है और उसने एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।  इसके अलावा14 वर्ष की कपूर का यह दूसरा गोल्ड है। उन्होंने 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में भी गोल्ड जीता था।

IPL 2021: कोलकाता और राजस्थान में टक्कर आज, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत अंक तालिका में टॉप पर 

ISSF Junior World Championship में भारत ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक अपने नाम किया है। भारत के आदर्श सिंह को अमेरिका के हेनरी टर्नर लेवेरेट से फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत अब तक नौ गोल्ड, सात सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। अमेरिका पांच गोल्ड और कुल 16 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। मनु, रिदम और कपूर के लिए मुकाबला आसान रहा। उन्होंने जल्दी ही 10. 4 की बढत बना ली और रैपिड फायर शॉट्स के बाद यह बढत 16.4 की हो गई।

IPL 2021: सैम कुर्रन की जगह CSK ने इस ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 

क्वॉलीफिकेशन में भी भारतीय टीम शीर्ष पर रही 

क्वॉलीफिकेशन में भी भारतीय टीम 878 स्कोर करके टॉप पर रही थी। दूसरे दौर में भी अव्वल रहकर उन्होंने गोल्ड मेडल के मुकाबले में जगह बनाई। पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर में छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय थे। आदर्श सिंह के अलावा जुड़वा भाई उदयवीर और विजयवीर सिद्धू ने भी फाइनल में जगह बनाई थी।

IPL 2021 : Harshal Patel ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड 

क्वालीफिकेशन में उदयवीर चौथे स्थान पर रहे 

क्वालीफिकेशन में उदयवीर 577 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे थे जबकि आदर्श 574 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर थे। विजयवीर 572 स्कोर करके छठे स्थान पर रहे। फाइनल में हालांकि विजयवीर और उदयवीर सबसे पहले बाहर हुए। आदर्श ने पहली दो सीरिज में परफेक्ट 10 स्कोर किया। इसके बाद अमेरिका के टर्नर ने दबदबा बनाया और 40 में से 32 निशाने सटीक लगाकर गोल्ड जीता। आदर्श ने 28 के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

सूर्यप्रताप और सिफ्त हुए बाहर

ISSF Junior World Championship में 50 मीटर राइफल प्रोन मिश्रित टीम इवेंट में भारत के सूर्यप्रताप सिंह और सिफ्त कौर सामरा दूसरे क्वालीफिकेशन दौर से बाहर हो गए। आशी चौकसे और संस्कार हवेलिया पहले दौर में नौवे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here