नई दिल्ली। Asian Shooting Championship 2025 : डबल ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने मंगलवार को एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में तहलका मचा दिया। मनु ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम इवेंट में दो कांस्य पदक अपने नाम किए।
भारत की स्टार शूटर और दो बार की ओलंपियन मनु भाकर का दमदार प्रदर्शन! 👏🇮🇳
कज़ाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने महिलाओं की 10m एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक 🥉 जीता। 💪🔫#AsianShootingChampionship #ManuBhaker #TeamIndia… pic.twitter.com/s490PKe4ws
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 19, 2025
कजाकिस्तान के शिमकेन्त में चल रही Asian Shooting Championship 2025 में मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 219.7 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस इवेंट का स्वर्ण पदक चीन की मा चियान्के ने 243.2 अंकों के साथ जीता। जबकि दक्षिण कोरिया की यांग जी-इन ने 241.6 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। यह मनु भाकर का एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 2019 दोहा संस्करण के बाद पहला व्यक्तिगत पदक है। उस समय उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
Asian Shooting Championships : भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर
Asia Cup Hockey में पाक-ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान की एंट्री
टीम इवेंट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम
टीम इवेंट में मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की भारतीय तिकड़ी ने कुल 1730 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। यहां टीम इंडिया महज एक अंक से रजत पदक से चूक गई। दक्षिण कोरियाई टीम 1731 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, चीन ने 1740 अंकों के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
Asian Shooting Championships 2025
🥉 Manu Bhaker wins bronze in 10m air pistol women
🥉 India secured team event bronzeRESULTS ▶️ https://t.co/eHell6fINC pic.twitter.com/B93yrZ2RKW
— Sportstar (@sportstarweb) August 19, 2025
अब तक भारत के खाते में तीन पदक
मंगलवार के दो पदकों के साथ ही भारत की मेडल टैली अब तीन पदक तक पहुंच गई है। सोमवार को अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मलरा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में रजत पदक जीता था। Asian Shooting Championship 2025 में भारत की सीनियर टीम में 35 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो 15 इवेंट्स में पदकों की दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा, 129 भारतीय जूनियर शूटर भी इस प्रतियोगिता में उतरे हैं।