नई दिल्ली। WTTC Finals: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) मिश्रित युगल स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला, टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा ने मई में डरबन वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप (WTTC) के एकल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीजा ने चीनी ताइपे की दुनिया की नंबर 21 चेन सु-यू को 4-3 (11-2, 5-11, 2-11, 5-11, 13-11, 11-9, 11-8) से हराकर WTTC Finals के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल 20 मई से शुरू होगा। जबकि दुनिया के 47वें नंबर के शरत कमल ने ईरान के अहमदियन अमीन को 13-11, 11-3, 10-12, 11-7, 11-6 से हराकर फाइनल इवेंट में जगह बनाई।
.@sharathkamal1 and @manikabatra_TT qualify for the singles events of World Table Tennis 🏓 Championships Finalshttps://t.co/4diU94xWSi
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) January 11, 2023
वहीं वर्ल्ड नंबर 35 भारत की मनिका बत्रा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की झू चेंगझू को 13-11, 11-9, 11-6, 11-8 से हराकर अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा मनिका और जी. साथियान ने WTTC Finals के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के हिरोटो शिनोजुका और मियू को 11-9, 12-10, 11-7, 5-11 और 11-7 से शिकस्त दी। जबकि पुरुषों के डबल्स पोजीशन मैचों में साथियान और शरथ कमल की भारतीय जोड़ी ने कतर के मोहम्मद अब्दुलवाब और खलील अल-मोहननंदी को 11-5, 11-0, 11-9, 11-8 से हराकर डब्ल्यूटीटीसी फाइनल में जगह बनाई।
Sports Code का पालन नहीं करने वाले खेल संघों की आर्थिक मदद बंद
बाहर होने से बची साथिया-कमल की जोड़ी
साथियान और शरथ कमल की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है लेकिन इसके लिए उसे अपने दूसरे मैच पर निर्भर रहना पड़ा। दरअसल, अपने पहले मैच में भारतीय जोड़ी को मा लॉन्ग और युआन लिसेन की शीर्ष चीनी जोड़ी के खिलाफ मैराथन संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक समय भारतीय टीम 3-1 से आगे थी लेकिन अंत में उसे 11-4, 12-10, 5-11, 15-13, 7-11, 2-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कतर की जोड़ी के खिलाफ अपनी जीत के बाद WTTC Finals के लिए क्वालीफिकेशन पक्का किया।
Malaysia Open 2023: चिराग-सात्विक की जोड़ी अगले दौर में, प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराया
पलटवार कर फाइनल में पहुंची श्रीजा अकुला
दुनिया में 72वें नंबर की श्रीजा अकुला ने भी राउंड ऑफ 16 में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। चीनी ताइपे की चेन सु-यु के खिलाफ एक समय श्रीजा 1-3 से पिछड़ रहीं थीं लेकिन पांचवे गेम में 13-11 से जीत दर्ज करने के बाद श्रीजा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार तीन गेम जीतकर सु-यु को मुकाबले से बाहर कर दिया। वहीं पुरूषों के एकल मुकाबले में जी साथियान WTTC Finals के लिए अभी तक क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं। हालांकि वह अभी भी अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर सकते हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।