येओसू। Korea Open 2023 के मेंस डबल्स आज भारत की नंबर-1 शटलर जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने फाइनल में जीत हासिल कर ली है। सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से पराजित कर पहली बार यह खिताब जीता है। चिराग और सात्विक की जोड़ी ने यह लगातार दूसरा BWF वर्ल्ड टूर फाइनल जीता है। इससे पहले इस जोड़ी ने सुपर-1000 कैटेगरी में होने वाले इंडोनेशिया ओपन का खिताब भी जीता था। सुपर-500 कैटेगरी में होने वाले कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इससे पहले भारत की पीवी सिंधु ने यह खिताब जीता था।
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की राह अब भी मुश्किल, इंग्लैंड से 61 रन पीछे; लाबुशेन ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक
दूसरे और तीसरे सेट में की शानदार वापसी
Korea Open 2023 के मेंस डबल्स में विश्व की नंबर-3 जोड़ी सात्विक और चिराग ने विश्व की नंबर-1 जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को 17-21, 21-13 और 21-14 से पराजित कर पहली बार डबल्स में भारत के लिए खिताब जीता है। मैच के पहले सेट में 21-17 से हारने के बाद सात्विक और चिराग ने जबरदस्त वापसी की। दोनों ने इंडोनेशियाई जोड़ी को दूसरे सेट में 21-13 से मात देकर चौंका दिया। वहीं, तीसरे सेट में भी चिराग और सात्विक ने ऐसा ही प्रदर्शन कर फजर और रियान को 21-14 से हरा दिया। इससे पहले सात्विक और चिराग ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के वेइ केंग लिआंग और चंग वांग की जोड़ी को 21-15 और 24-22 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई
10 साल पुराने रिकॉर्ड को सात्विक ने तोड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में चिराग शेट्टी के साथ मिलकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब जीतने वाले सात्विक ने, इसके साथ ही मई 2013 में मलेशिया के टेन बून हियोंग के 493 किमी प्रति घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। Satwiksairaj का स्मैश किसी फॉर्मूला वन कार द्वारा हासिल की गई 372.6 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज रफ्तार से भी काफी तेज था। महिला वर्ग में सबसे तेज बैडमिंटन ‘हिट’ का रिकॉर्ड मलेशिया की टेन पियर्ली के नाम रहा जिन्होंने 438 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शॉट लगाया था।