KIYG 2025 : राजस्थान का बॉयज साइक्लिंग में क्लीन स्वीप, तीनों मेडल जीते, लड़कियों में मंजू को गोल्ड

168
KIYG 2025 Rajasthan clean sweep boys cycling, win gold in girls, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। KIYG 2025 : बिहार में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG 2025) में मंगलवार को राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। बॉयज की 30 मीटर इंडीविजुअल टाइम ट्रायल साइक्लिंग स्पर्धा में तो राजस्थान ने पूरी तरह से क्लीन स्वीप किया। राजस्थान के रामवतार ने गोल्ड, महादेव ने सिल्वर और महावीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इसी तरह KIYG 2025 में गर्ल्स की 20 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल साइक्लिंग स्पर्धा में राजस्थान की मंजू ने गोल्ड और रुक्मणि ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की। हैमरथ्रो में राजस्थान के अंश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अंश ने 66.60 मीटर हैमर थ्रो कर यह सफलता हासिल की। हरियाणा के अमन ने सिल्वर और पंजाब के मनजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Thailand Open 2025 : मुख्य ड्रॉ में ही नहीं पहुंचे किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन आज शुरू करेंगे अभियान

वेटलिफ्टिंग में भी राजस्थान को गोल्ड

KIYG 2025 वेटलिफ्टिंग में राजस्थान को गोल्डन सफलता हाथ लगी। हरिओम ने 96 किलो वर्ग में स्नैच में 121 और क्लीन व जर्क में 150 किलो वजन उठाया और कुल 271 किलो वजन के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सिल्वर तमिलनाडु और ब्रॉन्ज हरियाणा को मिला।

Mo. Shami के संन्यास की खबरें वायरल, क्रिकेटर ने खुद दिया करारा जवाब

कुश्ती में भी दो ब्रॉन्ज मेडल

राजस्थान को कुश्ती प्रतियोगिता में भी दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। 49 किलो में कोमल ने और 65 किलो ग्रीको रोमन में विष्णु ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। कलारियापट्टू में मोहित ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने यह सफलता हाई किक इवेंट में हासिल की। कलारियापट्ट में यह राजस्थान का तीसरा मेडल है। सोमवार को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी राजस्थान के खिलाड़ी इस खेल में जीत चुके हैं।

Share this…