जयपुर। Khelo India : दमन और दीव में आयोजित किए जा रहे Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान का 70 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। इस दल का चीफ डे मिशन खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भूरिया को नियुक्त किया गया है। बीच खेलों में राजस्थान ने कबड्डी में जीत से शुरुआत की। लेकिन महिला सॉकर टीम को पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 19 मई से 24 मई तक Khelo India बीच गेम्स आयोजन दमन दीव में किया जा रहा है। इन खेलों में राजस्थान बीच सॉकर, पेंचक सिलाट, (महिला/पुरुष), बीच कबड्डी और सेपक तकरा (पुरुष) में भाग ले रहा है।
Champions Trophy 2025 ने तोड़ा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, फाइनल मुकाबले को मिले सर्वाधिक दर्शक
उन्होने बताया कि 70 सदस्यीय राजस्थान दल के चीफ डे मिशन खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भूरिया को नियुक्त किया गया है। इन खेलों में राजस्थान के पांच खेलों के अलावा मलखम्भ को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है।
Malaysia Masters : किदांबी, प्रणय और सतीश दूसरे दौर में, पीवी सिंधू पहले ही दौर में हारीं
कबड्डी में जीत से शुरूआत
राजस्थान दल के चीफ डे मिशन खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भूरिया ने बताया कि Khelo India बीच गेम्स कबड्डी में राजस्थान ने जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने रोमांचक संघर्ष में महाराष्ट्र को 50-45 अंकों से हराया। मध्यान्तर तक राजस्थान 23-20 अंको से बढत पर थी।
MI vs DC मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये होगी प्लेऑफ की गणित
हालांकि बालिका बीच सॉकर स्पर्धा में राजस्थान को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया ये मुकाकबला 8-8 से बराबरी पर छूटा। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में राजस्थान को एक गोल से हार का सामना करना पडा। एक अन्य मैच में राजस्थान की महिला टीम ने अंडमान निकोबार को एक तरफा मुकाबले में 22-03 से शिकस्त दी। राजस्थान का अगला मुकाबला गुजरात से होगा।