नवंबर में जयपुर में होंगे Khelo India University games
जयपुर। Khelo India University games का आयोजन जयपुर में नवंबर में होना है। इसकी कवायद भी शुरू हो गई। गेम्स की टैक्नीकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने विभिन्न खेलों के कॉम्पीटिशन मैनेजर भी नियुक्त करने शुरू कर दिए हैं। आर्चरी का कॉम्पीटिशन मैनेजर राजस्थान आर्चरी संघ के सचिव और भारतीय आर्चरी संघ के संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को बनाया गया है। इसी तरह बास्केटबॉल का कॉम्पीटिशन मैनेजर राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ को बनाया गया है। कबड्डी की जिम्मेदारी भी राजस्थान को ही सौंपी गई है। कबड्डी के कॉम्पीटिशन मैनेजर राजस्थान कबड्डी संघ के कार्यवाहक सचिव अब्दुल जब्बार होंगे।
IND W vs ENG W दूसरा वनडे आज, सीरीज फतह करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं
ममता ओझा जीटीसीसी की चेयरपर्सन
Khelo India इवेंट की निदेशक ममता ओझा को जीटीसीसी का चेयरपर्सन बनाया गया है। जीटीसीसी में एआईयू, आईओए के सदस्य को चेयरमैन होंगे। इसके अलावा मेजबान राज्य राजस्थान, मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, सह मेजबान राजस्थान यूनिवर्सिटी का एक-एक सदस्य, एआईयू के चार प्रतिनिधि, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशंस के प्रतिनिधि के अलावा साई के उपनिदेशक श्रीनिवास मालेकर को सदस्य सचिव बनाया गया है।