Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान ने कबड्डी में जीता सिल्वर, फाइनल में हरियाणा से मिली शिकस्त

137
Khelo India Beach Games, Rajasthan won silver in Kabaddi, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान ने कबड्डी का सिल्वर मैडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान को हरियाणा ने 48-29 के अंतर से शिकस्त देकर गोल्ड मैडल जीता। फाइनल तक के सफर में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।

Neeraj Chopra और जूलियन वेबर आज फिर होंगे आमने-सामने, इस टूर्नामेंट में खिताबी भिड़ंत

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया और दल के चीफ डे मिशान नरेंद्र भूरिया ने सिल्वर मैडल विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन फाइनल में हरियाणा की टीम हमसे बेहतर खेली। यही कारण रहा कि हमें सिल्वर मैडल मिला लेकिन अगले साल Khelo India बीच गेम्स में हम अपने मैडल का रंग बदलने की तैयारी के साथ आएंगे।

Angelo Mathews ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

टीम के चीफ डे मिशन नरेंद्र भूरिया ने टीम के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय खिलाड़ियों की फिटनेस को भी दिया। उन्होंने कहा कि टीम की फिजियो डॉ. निकिता राणावत ने खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया।

खेल संघों के वारे-न्यारे, केंद्र सरकार ने बढ़ाई आर्थिक मदद, अंतरराष्ट्रीय आयोजन पर अब मिलेंगे 2 करोड़

राजस्थान टीम  

खिलाड़ी का नाम भूमिका
अभिजीत खिलाड़ी
जय भगवान खिलाड़ी
महेन्द्र खिलाड़ी
राजेन्द्र खिलाड़ी
बाजेन्द्र खिलाड़ी
मोतीराम खिलाड़ी
प्रशिक्षक सोहन राम

Share this…