Pro kabaddi league में आज दो मैच, पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर

0
385

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) के 8वें सीजन में आज यानी सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में  पुणेरी पलटन और  यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सामना तेलुगू टाइटंस से होगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसके ठीक एक घंटे बाद दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।

Ire vs WI ODI Series: आयरलैंड ने वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास 

यूपी छठे स्थान पर तो पुणेरी पलटन 10वें स्थान पर

Pro kabaddi league के 8वें सीजन की अब तक की अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो  यूपी की टीम 28 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठें स्‍थान पर है। यूपी ने 10 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 4 में शिकस्त का सामना करना पड़ा। 3 मुकाबले टाई रहे। वहीं पुणेरी पलटन 21 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर है। पलटन को 9 में से 4 मैचों में जीत मिली जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

Australian Open 2022: राफेल नडाल के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

टाइटंस टीम अंतिम पायदान पर 

इस सीजन की पहली जीत की तलाश कर रही तेलुगू टाइटंस का सामना 8वें नंबर पर मौजूद बंगाल वॉरियर्स से होगा। बंगाल ने 10 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं टाइटंस ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 में हार मिली और 2 मैच टाई रहे। टाइटंस पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्‍स को दी शिकस्त

यूपी योद्धा की टीम

सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

पुणेरी पलटन की टीम 

पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।

बंगाल वॉरियर्स की टीम 

मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।

तेलुगु टाइटन्स की टीम 

राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here