नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League2021-22) के 8वें सीजन में आज यानी शनिवार को 3 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दूसरे मैच में यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी। दिन का तीसरा और आखिरी मैच यू मुंबा बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा। दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला रात 9.30 खेला जाएगा।
U-19 ODI World Cup: भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ
दबंग दिल्ली तीसरे तौ हरियाणा 8वें स्थान पर
दिल्ली 32 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 2 में हार और इतने ही मैच टाई रहे. हरियाणा 9 में से 3 जीत, 4 हार और 2 टाई मैच के साथ 8वें स्थान पर है।
India Open 2022 में फिर कोरोना का कहर, दो खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल से पहले नाम वापस लिया
तेलुगू टीम को पहली जीत की तलाश
यूपी 9 में से 2 में जीत के साथ 7वें स्थान पर है। यूपी का सामना इस सीजन की पहली जीत की तलाश कर रही तेलुगू से है, जो 10 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर है। तेलुगू ने 8 में से 6 मैच गंवाए, जबकि 2 मैच टाई रहे। यू मुंबा 9 में से 3 जीत, 3 हार और 3 टाई के साथ छठे स्थान पर है। जबकि बंगाल की टीम 9 में से 4 जीत और 5 हार के साथ 9वें स्थान पर है।
Pro Kabaddi League : पटना को रौंदकर जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप-4 में शामिल
दबंग दिल्ली की टीम
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
हरियाणा स्टीलर्स टीम
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
यूपी योद्धा टीम
सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।
तेलुगु टाइटन्स टीम
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
यू मुंबा टीम
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।
बंगाल वॉरियर्स टीम
मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।