नई दिल्ली। बेंगलुरु में खेली जा रही प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन को बड़ा झटका लगा है। लीग के बायो-बबल में सेंध लगाते हुए दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जिसके चलते कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। Pro Kabaddi League के आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग-थलग कर दिया गया है।
U-19 World Cup : क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से हिसाब बराबर करने उतरेगी Team India
पीकेएल की दो टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
इसके साथ ही Pro Kabaddi League में 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा, ‘लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं। ‘
Pro Kabaddi League : आज हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस में होगी भिड़ंत
कुछ मैचों के कार्यक्रम में किया बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाए रखने के लिए मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है. हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे।’ आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताए और न ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया। पीकेएल का यह सत्र यहां बायो-बबलमें खेला जा रहा है।
Football : फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, 6 फैंस की मौत, कई बच्चों सहित 40 घायल
बैंगलूरू बुल्स टॉप पर
Pro Kabaddi League की अंकतालिका में बैंगलूरू बुल्स 14 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 46 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं दबंग दिल्ली 13 मुकाबलों में 7 जीत के साथ 43 अंकों के साथ नंबर 2 पर खिसक गई है।
25 से 30 जनवरी तक के मैचों का कार्यक्रम
25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगु टाइटंस
26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरु बुल्स
27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन
28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज
29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगु टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स
30 जनवरी.: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज