Pro Kabbadi League : तेलुगू टाइटंस की पहली जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात

0
270

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) के आठवें सीजन में बुधवार को दो मैच खेले गए। दिन का पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया। यह मुकाबला हरियाणा 37-30 से अपने नाम किया। पहले हाफ में दोनों ही टीमों के बीच टक्कर बराबरी की थी. स्कोर 14-14 से बराबर था और दोनों ने 5-5 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन के 16 के मुकाबले 23 अंक हासिल किए। इस हाफ में हरियाणा को 9 रेड प्वाइंट मिले और 4 ऑल आउट प्वाइंट भी टीम के खाते में आए। इस प्रकार हरियाणा ने यह मुकाबला 37-30 से जीत लिया। यह इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की चौथी जीत रही। वहीं, पलटन ने सीजन में सातवां मैच हारा।

U-19 World Cup: भारत ने आयरलैंड को 174 रन से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

हरियाणा की जीत के हीरो विकास

हरियाणा स्टीलर्स की जीत के हीरो विकास कंडोला रहे। उन्होंने 8 अंक हासिल किए। उनके अलावा जयदीप और मोहित ने भी 7-7 अंक जुटाए। वहीं, पुणे के लिए सब्सिट्य़ूट विश्वास एस ने दूसरे हाफ में दमदार खेल दिखाते हुए 7 अंक हासिल किए। नितिन तोमर ने 5 अंक हासिल किए। पुणेरी पलटन अंक तालिका मे फिलहाल 11वें स्थान पर है।

BBL में Glen Maxwell का धमाका, 64 गेंद में ठोके 154 रन

तेलुगू टाइटंस की पिंक पैंथर्स पर रोमांचक जीत 

Pro Kabbadi League में दिन का दूसरा मुकाबला रोमांचक रहा। इस मैच में तेलुगू टाइटंस और पिंक पैंथर्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मैच आखिरी रेड तक गया और आखिरकार टाइटंस को इस सीजन की पहली जीत मिली। टाइटंस ने यह मुकाबला 35-34 से जीता। हालांकि, मैच का पहला हाफ जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम रहा। इस हाफ में पैंथर्स ने टाइटंस के 9 के मुकाबले 11 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पहली रेड दीपक हुडा ने की और उन्होंने बोनस प्वाइंट के साथ टीम का खाता खोला। वहीं, टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल ने पहली रेड डाली, लेकिन वो अंक अर्जित करने में असफल रहे। पहले हाफ में पैंथर्स का पलड़ा भारी रहा और यह हाफ 20-13 के स्कोर पर समाप्त  हुआ।

BBL : Cameron Boyce ने चार गेंदों में 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास

टाइटंस को एक अंक से मिली पहली जीत 

दूसरे हाफ में टाइटंस ने वापसी के लिए पूरी ताकत लगाई और टीम ने पहले 2 मिनट में ही स्कोर बराबर कर दिया।  तेलुगू टाइटंस के लिए आदर्श ने सुपर रेड डाली और पिंक पैंथर्स ऑल आउट हो गई। इसके बाद आखिरी पलों तक दोनों टीमों के बीच जोर आजमाइश चलती रही। मैच के फाइनल मिनट में तेलुगू टाइटंस 2 अंक से आगे थे। अर्जुन देशवाल ने आखिरी पलों में एक रेड प्वाइंट हासिल कर इस बढ़त को कम तो कर दिया लेकिन वो भी जयपुर की हार नहीं टाल पाए और इस तरह टाइटंस ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here